राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक-युवती ने गोली मारकर की आत्महत्या, युवकी की मौके पर ही मौत - झोटवाड़ा थाना पुलिस

राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में मंगलवार को एक युवक और एक युवती ने गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की. युवती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं युवक को एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

Jaipur news, युवती की मौत

By

Published : Nov 13, 2019, 12:55 AM IST

Updated : Nov 13, 2019, 12:28 PM IST

जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाने इलाके में मंगलवार की सुबह एक कार के अंदर युवक और युवती ने गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. दोनों को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. वहीं युवक को गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

युवक और युवती ने किया आत्महत्या करने का प्रयास

इस घटनाक्रम के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल अभी तक घटनाक्रम के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

जानकारी के अनुसार झोटवाड़ा थाने इलाके के श्रीराम नगर विस्तार में आस-पास ही रहने वाले गोविंद सोनी और वर्षा सोनी ने एक कार के अंदर गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिन्हें उनके परिजन गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर चिकित्सकों ने वर्षा सोनी को मृत घोषित कर दिया, साथ ही गोविंद सोनी की स्थिति गंभीर होने पर उसे एसएमएस अस्पताल के रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें- पंचायत परिसीमन पुनर्गठन का काम हमारी तरफ से पूरा : डिप्टी सीएम पायलट

इस दौरान सूचना मिलने पर डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर और एडिशनल डीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह शेखावत अस्पताल पहुंचे और घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली. हालांकि अभी तक मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. इसलिए यह गुत्थी और भी उलझी हुई है. ऐसा क्यूं हुआ है, इसके पीछे का मुख्य कारण क्या था, जयपुर पुलिस के लिए यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है. फिलहाल पुलिस घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Nov 13, 2019, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details