राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में रविवार को कहर: बाड़मेर और सवाईमाधोपुर की घटनाओं में अब तक 23 मरे, 70 घायल...अलवर, पाली और श्रीगंगानगर में भी कोहराम - पाली

राजस्थान के कई जिलों में रविवार का दिन कहर बरपा गया. बीते 24 घंटे की अवधि में एक के बाद एक लगातार प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हुए 5 हादसों में 31 लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब 90 लोग घायल हो गए. जिनका अस्पतालों में उपचार चल रहा है. बाड़मेर जिले के जसोल में रामकथा के दौरान हुए हादसे और 14 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेताओं ने गहरा दुख जताया.

राजस्थान में 5 अलग-अलग हादसों में 31 लोगों की हो गई मौत

By

Published : Jun 23, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Jun 24, 2019, 12:06 AM IST

जयपुर. प्रदेश में 23 जून रविवार का दिन अशुभ जैसा ही रहा. बीते 24 घंटे में एक के बाद एक हुए 5 बड़े हादसों में 31 लोगों की जान चली गई. जबकि करीब 90 लोग घायल हो गए. जिनका राजकीय अस्पतालों में उपचार चल रहा है. बाड़मेर के जसोल में हुए हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. जबकि 50 लोग घायल हो गए. वहीं सवाईमाधोपुर जिले में हुए सड़क हादसे में 9 लोगों की जान चली गई. जबकि 25 लोग घायल हो गए. अलवर में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए.

राजस्थान में 5 अलग-अलग हादसों में 31 लोगों की हो गई मौत

इसके अलावा पाली में हुए एक हादसे में 2 की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि श्रीगंगानगर में हुए एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 13 लोग घायल हो गए. जिनका उपचार जारी है.

बाड़मेर जिले के जसोल कस्बे में रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुन रहे थे. इसी दौरान अचानक आए तेज अंधड़ व तूफान से अचानक पांडाल गिर गया. वहीं पांडाल के पोल में करंट भी फैल गया. इसकी वजह से 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है.

इस घटना की सूचना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित अनेक नेताओं ने घटना को लेकर दुख जताया. वहीं शोकाकुल परिजनों को संबल के साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की.

प्रदेश में रविवार को दूसरा बड़ा हादसा सवाईमाधोपुर जिले में हुआ. यहां एक बारात में जा रहे कैंटर में परिवार बेहद खुश था. अचानक बरवाड़ा के पास बारात में सबसे आगे चल रहा कैंटर मोड़ पर पलट गया. जिससे कैंटर में सवार लोग उसके नीचे दब गए. इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गया. बाद में लोगों को बाहर निकाला गया. इस दौरान 4 जनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 महिलाओं ने सवाईमाधोपुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस हादसे में 8 महिलाओं सहित कुल 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि 25 लोग घायल है. जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है.

तीसरा हादसा पाली जिले में हुआ. जिले के सोजत रोड थाना इलाके के सहवाग गुंडागिरी गांव में कुआं खोदते वक्त मिट्टी ढहने से तीन मजदूर उसके नीचे दब गए. इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची मौके पर पहुंची. पुलिस ने जेसीबी की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि एक मजूदर गंभीर रूप से घायल हो गया.

चौथा हादसा श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र के गजसिंहपुर रोड पर भगत सिंह चौक के पास हुआ. जिसमें रोडवेज बस व पिकअप की आमने-सामने हुई भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 13 घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

पांचवा हादसा शनिवार देर शाम को अलवर जिले में हुआ था. यहां सिकन्दरा मेगा हाईवे स्थित गोठ की चौकी के पास एक ट्रेलर और कार की भीषण टक्कर हो गई. जिससे कार में सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन व्यक्ति घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ से अलवर के लिए रैफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

बीते 24 घंटे में एक के बाद 5 हादसों के बाद कई जिलों में अस्पतालों में चीख पुकार मची रही. घायलों की मदद के लिए अस्पताल पहुंचे लोगों में हर कोई घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं और दुआएं करता नजर आया. साथ ही मृतकों के परिजनों को ढांढ़स बंधाता नजर आया.

Last Updated : Jun 24, 2019, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details