भीलवाड़ा. शहर के सतत सेवा संस्थान की ओर से परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र सिंह यादव और पुलवामा में शहीद हुए राजस्थान के 5 जवानों के परिजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम शहर के राजीव गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र सिंह यादव और पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों की शहर के सर्किट हाउस से शहर वासियों और सामाजिक संगठन के लोगों ने वाहन रैली से अगवानी कर भव्य स्वागत किया गया.
पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजन शहर के राजीव गांधी ऑडिटोरियम में पहुंचे. जहां बच्चों ने देशभक्ति तरानो के साथ जय हिंद ,जय हिंद के नारे लगा कर उनका स्वागत किया. वहीं, स्काउट गाइड एनसीसी के जवान शहीदों के परिवार को सेल्यूट कर रहे थें. ऑडिटोरियम में परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र सिंह यादव के सम्मान में रंगोली बनाई गई. रंगोली को देखकर ऑडिटोरियम में आने वाला हर कोई अचंभित हो गया. योगेंद्र सिंह यादव ने भारत माता की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.