रतनगढ़ (चूरू). भाजपा की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए राशि एकत्रित करने के लिए सड़क पर निकले. विधायक अभिनेश महर्षि ने शहर के वार्डों में घर घर और मुख्य बाजार में दुकानों पर डोर टू डोर जाकर प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए राशि एकत्रित की.
चूरूः विधायक महर्षि ने की पीएम कोष के लिए राशि एकत्रित
देश में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. चूरू में क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए राशि एकत्रित करने के लिए सड़क पर निकले. प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए जमा की जा रही राशि लोगों की सहायता के लिए काम में ली जाएगी.
इस तपती धूप में विधायक अभिनेश महर्षी ने अपने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य बाजार में घण्टा घर से शुरू होकर अगुणा बाजार होते हुए पूरे बाजार में घूमकर राशी एकत्रित की. इस दौरान विधायक महर्षि प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए राशि एकत्रित करते हुए आमजन से सहयोग करने की अपील करते हुए नजर आए. विधायक अभिनेश महर्षि ने कहा कि व्यापारी और आमजन सहित पूरा देश एकजुट होकर और प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कोरोना जैसी महामारी से मुक्त हो सकते हैं.
विधायक महर्षि ने बताया कि इस अभियान का शुभारंभ एक दिन पूर्व किया गया था. प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए जमा की जा रही राशि प्रधानमंत्री कोष में भेजी जाएगी, जो आमजन की सहायता के लिए काम में ली जाएगी. इस दौरान उनके साथ भाजपा शहर अध्यक्ष अरविंद इन्दोरिया, देहात अध्यक्ष अर्जुन सिंह फ्रांसा, बजरंग गुर्जर , भगीरथ सिंह, स्वरूप सिंह और ओमप्रकाश महर्षि सहित दर्जनों भाजपाई मौजूद थे.