उदयपुर. भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने घनश्याम तिवाड़ी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिंदगी भर बीजेपी के साथ रहने वाले जब पार्टी से अगल हुए तो वे विधानसभा चुनाव में अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए. अस्तित्व बचाने के लिए अब तक उन्होंने जिस विचारधारा का विरोध किया उसी में शामिल हो गए.
गुलाबचंद कटारिया,नेता प्रतिपक्ष दरअसल पूर्व में भाजपा के कद्दावर नेता रहे घनश्याम तिवाड़ी बीजेपी से अलग होने पर कटारिया ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि तिवाड़ी ने अपनी लालच के चलते बीजेपी छोड़कर नई पार्टी गठित की है. कटारिया ने कहा कि जिन लोगों की जनता ने जमानत जप्त करा दी वो कुर्सी के लालच में दूसरी पार्टी में शामिल हो गए. जबकि उन लोगों ने जिंदगी भर उसी पार्टी की खिलाफत की थी. उन्होंने अपने जीवन भर की मेहनत पर खुद ही पानी फेर दिया.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिन लोगों को कुर्सी प्यारी लगती है वे भारतीय जनता पार्टी से जा सकते हैं. उन्होंने यह बात कांग्रेस ज्वाइन करने वाले घनश्याम तिवारी पर कटाक्ष करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जो लालच के चलते बीजेपी छोड़कर गए उन्हें जनता ने सबक सिखा दिया है. वे विधानसभा चुनाव में जमानत तक नहीं बचा पाए. इसके बावजूद उनका लालच खत्म नहीं हुआ और फिर से टिकट पाने के लिए तिवारी में अब कांग्रेस ज्वाइन कर ली है.
कटारिया ने कहा कि इस पर तिवारी को विचार करना चाहिए था कि उन्होंने जिंदगी भर जिस विचारधारा के खिलाफ राष्ट्रवाद की लड़ाई लड़ी अब उसी विचारधारा में जा मिले हैं. कटारिया यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने यह तक कह डाला कि जिन लोगों को कुर्सी प्यारी है वह भाजपा से जा सकता है. जिन लोगों को राष्ट्र प्यारा है वह हम पागलों के साथ रह सकते है. आपको बता दें कि 26 मार्च को राजधानी जयपुर में कई नेताओं ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. जिसमें पूर्व में भाजपा के कद्दावर नेताओं में शामिल घनश्याम तिवाड़ी भी थे. ऐसे में कटारिया ने आज तिवारी पर कटाक्ष किया और उनके कांग्रेस ज्वाइन करने पर निशाना साधा.