राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः मूक प्राणियों की मौत के बाद विश्नोई टाइगर फोर्स का जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को विश्नोई टाइगर फोर्स और वन्य एवं पर्यावरण संस्थान के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया.

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन,Jodhpur protest demonstration

By

Published : Nov 22, 2019, 5:54 PM IST

जोधपुर.जिले में विश्नोई टाइगर फोर्स और वन्य एवं पर्यावरण संस्थान की ओर से शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही राज्य सरकार और वन मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं विश्नोई टाइगर फोर्स ने जोधपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सुरपुरा सेंड स्लरी से मरते मुक प्राणी और सांभर झील में लगभग 24 हजार प्रवासी पक्षियों की मौत सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया.

विश्नोई टाइगर फोर्स का जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

निष्पक्ष जांच करने की मांग
इस दौरान विश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल ने बताया कि जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधीन आने वाले ग्राम सुरपुरा के खसरा नंबर 06 और 440 के सामने कई स्थानों पर पिछले 8 वर्षों से जोधपुर स्टोन पार्क इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा विभिन्न स्टोन की फैक्ट्री चल रही है और उस भूमि पर प्रदूषण युक्त कचरा डाला जा रहा है. जिसके कारण मानव जीवन में संकट उत्पन्न हो गया है. साथ ही उक्त भूमि के आसपास विचरण करने वाले अन्य पक्षियों के लिए भी खतरा बना हुआ है. इस मामले में गैरकानूनी तरीके से किए जा रहे कार्यों में लिप्त आरोपी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें : सांभर झील में पक्षियों की मौत के बाद अब केवलादेव में हुआ अलर्ट जारी

करेंगे उग्र अंदोलन
वहीं विश्नोई समाज ने सांभर झील में एवीएन बोटूलिज्म की बीमारी से ग्रसित होकर 24हजार से ज्यादा प्रवासी पक्षियों के मारे जाने के मामले में भी निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. समाज के लोगों का कहना है कि सांभर में प्रवासी पक्षियों की मौत के मामले के बाद मुख्यमंत्री और वन मंत्री दोनों आम जनता को भ्रमित करने के लिए बयान बाजी कर रहे हैं. वहीं समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री से वन मंत्री सुखराम विश्नोई को कार्य मुक्त कर दूसरे मंत्री को लगाने के लिए भी मांग की है. विश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद ने बताया कि शुक्रवार को सभी जिला मुख्यालय पर विश्नोई टाइगर फोर्स की तरफ से प्रदर्शन किया गया. साथ ही आने वाले समय मुक प्राणियों के हितों के लिए अगर सरकार समय रहते कोई कार्रवाई नहीं करेगी, तो विश्नोई समाज की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details