जोधपुर.जिले में विश्नोई टाइगर फोर्स और वन्य एवं पर्यावरण संस्थान की ओर से शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही राज्य सरकार और वन मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं विश्नोई टाइगर फोर्स ने जोधपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सुरपुरा सेंड स्लरी से मरते मुक प्राणी और सांभर झील में लगभग 24 हजार प्रवासी पक्षियों की मौत सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया.
निष्पक्ष जांच करने की मांग
इस दौरान विश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल ने बताया कि जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधीन आने वाले ग्राम सुरपुरा के खसरा नंबर 06 और 440 के सामने कई स्थानों पर पिछले 8 वर्षों से जोधपुर स्टोन पार्क इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा विभिन्न स्टोन की फैक्ट्री चल रही है और उस भूमि पर प्रदूषण युक्त कचरा डाला जा रहा है. जिसके कारण मानव जीवन में संकट उत्पन्न हो गया है. साथ ही उक्त भूमि के आसपास विचरण करने वाले अन्य पक्षियों के लिए भी खतरा बना हुआ है. इस मामले में गैरकानूनी तरीके से किए जा रहे कार्यों में लिप्त आरोपी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.