राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नोटबंदी के बाद अब सोने की बारी! मोदी 2.0 सरकार लेने जा रही है ये बड़ा फैसला - Arjunram Meghwal's statement about gold

मोदी सरकार की ओर से पहले कार्यकाल में की गई नोटबंदी के बाद अब दूसरे कार्यकाल में सरकार आम आदमी के पास रखे हुए बिना बिल के सोने को लेकर सख्त हो गई है. जानकारी के अनुसार सरकार जल्द ही एमनेस्टी स्कीम लेकर आने वाली है जिसके तहत व्यक्ति को अपने पास रखे सोने का हिसाब देना होगा और उसकी जानकारी भी सरकार को देनी होगी.

GOLD के लिए एमनेस्टी स्कीम, amnesty scheme for GOLD

By

Published : Oct 30, 2019, 7:20 PM IST

बीकानेर.काले धन पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार की ओर से पहले कार्यकाल में की गई नोटबंदी के बाद अब दूसरे कार्यकाल में सरकार आम आदमी के पास रखे हुए बिना बिल के सोने को लेकर सख्त हो गई है. जानकारी के अनुसार सरकार जल्द ही एमनेस्टी स्कीम लेकर आने वाली है जिसके तहत व्यक्ति को अपने पास रखे सोने का हिसाब देना होगा और उसकी जानकारी भी सरकार को देनी होगी.

GOLD को लेकर एमनेस्टी स्कीम लाने की तैयारी

गोल्ड को लेकर सरकार की ओर से लाए जा रहे कदम को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि नोटबंदी लाने का उद्देश्य भी अर्थव्यवस्था में सुधार करना था और अब गोल्ड को लेकर आम जनता से मिले फीडबैक को लेकर बनाई गई कमेटी की सिफारिशों के आधार पर जो निर्णय होगा वह भी आमजन के हित में होगा.

पढ़ें: अजमेर दरगाह में पाकिस्तानी जायरीनों से नहीं लिया जाता पैसा, करतारपुर साहिब के लिए चार्ज वसूलना गलत: अमीन पठान

वहीं, निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में अर्जुन मेघवाल ने कहा कि 2 नवंबर तक प्रत्याशियों की घोषणा की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि बीकानेर में 80 वार्डों के लिए कुल 644 आवेदन मिले हैं. जिसके बाद अलग-अलग चरण में निर्णय कर प्रदेश नेतृत्व के पास अनुमोदन के लिए नाम भेजे जाएंगे.

भाजपा से बाहर हो चुके देवी सिंह भाटी के सामाजिक न्याय मंच से नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी खड़े करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर दल और व्यक्ति को चुनाव लड़ने का अधिकार है और कोई भी चुनाव लड़ सकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा अनुशासित पार्टी है और पार्टी अपनी नीति के हिसाब से टिकट का वितरण कर बीकानेर में बोर्ड बनाएगी. इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य और शहर महामंत्री मोहन सुराणा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details