राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में तेजी से बढ़ता कोरोना का प्रकोप, 127 नए संक्रमित आए सामने

पाली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक प्रशासन इसमें सफल नहीं हो पाया है. अब तक जिले में 8028 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.

pali news, pali hindi news
पाली में तेजी से फैल रहा कोरोना

By

Published : Sep 29, 2020, 8:16 AM IST

पाली.जिले में कोरोना संक्रमण काफी घातक हो चुका है. अब स्थिति यह हो चुकी है कि संक्रमण और मौत के मामले में पाली प्रदेश के तीसरे हिस्से पर आ चुका है. पाली में सोमवार देर शाम पाई रिपोर्ट में 127 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए. वहीं जिले में एक और मरीज की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. पाली में तेजी से मौत और संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.

अब तक 8028 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. साथ ही कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 107 लोगों की जान जा चुकी है. लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जैतारण की निमाज ग्राम पंचायत की ओर से संक्रमण को रोकने के लिए दोपहर 12 बजे के बाद अगले 1 सप्ताह तक गांव को बंद रखने की कवायद की गई है. ताकि लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें और गांव में संक्रमण फैल सके.

पढ़ेंःपाली में 2 और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत, आंकड़ा 105 पहुंचा

बता दें कि पानी में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब तक 8028 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से 107 मरीजों की मौत हो चुकी है. पाली में सितंबर माह में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए और मौत का आंकड़ा रहा है. पाली अब संक्रमित शहरों में प्रदेश के तीसरे स्थान पर आ चुका है. पहले पर जयपुर, दूसरे पर जोधपुर और तीसरे स्थान पर पाली का नंबर आ रहा है. इस संक्रमण को रोकने की प्रशासन की ओर से हरसंभव कवायद की जा रही है, लेकिन अभी तक प्रशासन इसमें सफल नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details