अलवर. जिले के बानसूर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बानसूर सीएचसी में मरीजों को फल वितरित किए. साथ ही कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है.
पढ़ें-विकास और स्थिर सरकार के लिए बसपा विधायकों ने कांग्रेस को चुना : सीएम गहलोत
सेवा सप्ताह में भाजपा नेता महेंद्र यादव के नेतृत्व में विशाल चिकित्सा और जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस शिविर का उद्घाटन जयपुर ग्रामीण सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे. जिसमें मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं बांटी जाएंगी. निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 19 सितंबर को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक बानसूर के अग्रसेन भवन में आयोजित किया जाएगा.
अलवर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन निशुल्क चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक लोगों की शारीरिक जांच व नेत्र जांच करेंगे. जरूरत पड़ने पर गरीब और असहाय लोगों का हॉस्पिटल में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा. इस मौके पर भाजपा नेता महेंद्र, शशिकांत बोहरा, आरसी यादव, योगेश सोनी, सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.