राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः सावर में निर्माणाधीन यात्री प्रतीक्षालय की छत ढही, 3 मजदूर गंभीर घायल, 1 की मौत - निर्माणाधीन यात्री प्रतिक्षालय की छत गिर गई

अजमेर के सावर में निर्माणाधीन यात्री प्रतीक्षालय की छत भरभरा कर गिर गई. जिससे करीब 6 मजदूर दब गए. इस हादसे में एक महिला मजदूर की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

निर्माणाधीन यात्री प्रतिक्षालय गिरा,  Passenger under construction fell,  अजमेर की खबर,  ajmer news
यात्री प्रतीक्षालय की छत ढही

By

Published : Jan 8, 2020, 1:32 AM IST

केकड़ी (अजमेर). सावर कस्बे में अजमेर-कोटा राजमार्ग पर देवली चौराहा पर स्थित निर्माणाधीन यात्री प्रतीक्षालय की छत भरभरा कर गिर गई. जिससे करीब 6 मजदूर उसके नीचे दब गए. इस हादसे में एक महिला मजदूर की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार सावर के देवली चौराहा पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य चल रहा था. यात्री प्रतीक्षालय की छत पिछले हफ्ते ही डाली गई थी.

सावर में यात्री प्रतीक्षालय की छत ढही, एक महिला मजदूर की मौत

मंगलवार की शाम को छत अचानक भरभरा कर गिर गई. जिससे छत के नीचे काम कर रहे करीब 6 मजदूर दब गए. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने राहत कार्य शुरू किया. मौके पर जेसीबी और एलएनटी की मदद से मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. इस दौरान मलबे से दो मजदूरों को तो सकुशल बाहर निकाल लिया गया, लेकिन वहीं चार मजदूरों को गंभीरावस्था में मलबे से निकाला गया.

पढ़ेंः CAA जन जागरण अभियान को अब बूथ लेवल पर ले जाने की तैयारी

गंभीर रूप से घायलों में संजय, इन्द्रा, रामदेव, गोपाली को एम्बूलेंस 108 की मदद से केकड़ी के लिए रैफर किया गया. सावर से केकड़ी लाते समय रास्ते में एक महिला मजदूर गोपाली पत्नि शोभाग निवासी चौसला काॅलोनी की मौत हो गई. वहीं तीन घायलों को केकड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही सावर थाना प्रभारी मुनीर मोहम्मद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

पढ़ेंः अजमेर GCA महाविद्यालय के बाहर धरने पर बैठे एनएसयूआई छात्र, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

वहीं सावर तहसीलदार राधेश्याम मीणा भी मौके पर पहुंचे. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा भी केकड़ी अस्पताल और घटना स्थल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी. उन्होंने कहा कि घायलों और मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता दिलाई जाएगी. वहीं लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यात्री प्रतीक्षालय में ठेकेदार ने घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया है. जिसके चलते छत भरभरा कर गिर गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details