बहरोड़ (अलवर). राजस्थान के अलवर जिले में मॉब लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. गोतस्करी के आरोप में मुनफेद खान नाम के एक शख्स की रविवार देर रात पिटाई कर दी गई थी. बता दें कि इस मामले में शाहजहांपुर थाना पुलिस ने मॉब लिंचिंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं. मंगलवार सुबह गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.
जानकारी के अनुसार तस्कर मुनफेद पिकअप गाड़ी में कोटपूतली से गायों को पिकअप में भर कर हरियाणा लेकर जा रहा था, तभी ग्रामीणों ने मुनफेद को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की और गाड़ी में तोड़फोड़ की. वहीं, मारपीट में मुनफेद को गंभीर चोटें आई है.