राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में मॉब लिंचिंग नॉनस्टॉपः मुनफेद खान मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार...पुलिस ने कोर्ट में किया पेश - Alwar Police News

गोतस्करी के आरोप में मुनफेद खान नाम के एक शख्स की रविवार देर रात पिटाई कर दी गई थी. जिसके बाद शाहजहांपुर थाना पुलिस ने मॉब लिंचिंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की तालाश की जा रही है.

7 आरोपी गिरफ्तार, 7 accused arrested

By

Published : Sep 24, 2019, 7:53 PM IST

बहरोड़ (अलवर). राजस्थान के अलवर जिले में मॉब लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. गोतस्करी के आरोप में मुनफेद खान नाम के एक शख्स की रविवार देर रात पिटाई कर दी गई थी. बता दें कि इस मामले में शाहजहांपुर थाना पुलिस ने मॉब लिंचिंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं. मंगलवार सुबह गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.

मॉब लिंचिंग के 7 आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार तस्कर मुनफेद पिकअप गाड़ी में कोटपूतली से गायों को पिकअप में भर कर हरियाणा लेकर जा रहा था, तभी ग्रामीणों ने मुनफेद को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की और गाड़ी में तोड़फोड़ की. वहीं, मारपीट में मुनफेद को गंभीर चोटें आई है.

पढ़ें- खबर का असरः बूंदी में 2 महीने से बंद पड़े हाई-वे को ऊंचा करने का कार्य शुरू

बता दें कि इस मामले में शाहजहांपुर थाना पुलिस ने मॉब लिंचिंग के 7 आरोपियों अभय सिंह, वीरेंद्र, करण सिंह, फूल सिंह, रतन सिंह, हवा सिंह और इंद्राज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की तालाश की जा रही है. वहीं मुनफेद के खिलाफ भी पुलिस ने गोतस्करी का मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details