उदयपुर.जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला (Gang rape with married woman in udaipur) सामने आया था. पीड़ित महिला के साथ बाइक सवार बदमाशों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. यह घटना थाना क्षेत्र के बागपुरा चौकी से महज 500 मीटर दूरी पर हुई. मामले में पीड़िता ने बदमाशों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था.
जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मोहनलाल और हिस्ट्रीशीटर भैरूलाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश दी. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी मोहनलाल पारगी निवासी ओबरा को बागपुरा क्षेत्र के जगन्नाथ के पहाड़ियों से गिरफ्तार किया गया. आरोपी को जैसे ही पुलिस की भनक लगी वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने आरोपी का पीछा कर दबोच लिया.
पढ़ें- Gang Rape in Udaipur: पुलिस चौकी से 500 मीटर दूरी पर विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
मामले में शुक्रवार रात को ही पुलिस ने सह आरोपी भैरूलाल पुत्र हरका को भी गिरफ्तार कर लिया था. भैरूलाल हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले में तीसरे आरोपी प्रकाश को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कई जगह दबिश दी और देर शाम उसे भी बापर्दा गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने नामजद आरोपी भेरूलाल और मोहन को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था. प्रकरण में गिरफ्तार इन दोनों आरोपियों से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की. एक अन्य आरोपी का भी नाम सामने आने पर उच्च अधिकारियों ने पुलिस टीमों को आरोपी प्रकाश को गिरफ्तार करने के लिए भेज दिया. इसके बाद इस पर आरोपी की तलाश में तो पुलिस टीम द्वारा आरोपी के निवास स्थान पर संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई परंतु उक्त आरोपी वारदात के पश्चात घर से फरार हो गया था. जिसके तलाश के दौरान पुलिस टीम को उक्त आरोपी के उदयपुर शहर में छिपे होने की सूचना मिली.
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उदयपुर शहर में लघु व्यवसाय करने वाले एक व्यक्ति को आरोपी के हुलिए के आधार पर शोभागपुरा क्षेत्र से डिटेन किया. आरोपी को फिलहाल बापर्दा गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक महिला गांव से पीहर जा रही थी तो हिस्ट्रीशीटर भैरूलाल, मोहन और प्रकाश बाइक पर आए. एकाएक बाइक सामने खड़ी करने से महिला घबरा गई. इसके बाद मोहन और भैरूलाल वहीं बाइक से उतर गया और प्रकाश बाइक लेकर चला गया. इसके बाद मोहन और भैरूलाल ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. महिला किसी तरह आरोपियों से छूटकर पुलिस चौकी पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस मामले की लगातार जांच कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है.