राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंकः अवैध बजरी के खेल में युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में जयपुर रैफर - टोंक गोलीबारी का मामला

टोंक के टोडारायसिंह उपखंड के गांव लाम्बा कलां में दो युवकों में विवाद और मारपीट के बाद एक युवक को गोली मार दी गई है. वहीं टोंक के अस्पताल में उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर रैफर किया गया है. मामले को लेकर एडिशनल एसपी ने बताया कि बजरी से जुड़े मामले को लेकर ही गोली चलाई गई है.

Youth shot in quarrel in Tonk, टोंक न्यूज, tonk news, टोंक में युवक को मारी गोली

By

Published : Nov 4, 2019, 12:13 PM IST

टोंक.प्रदेश का टोंक जिला अवैध बजरी खनन और खूनी संघर्षों के खेल की वजह से चर्चा में है. ऐसे में रविवार रात एक बार फिर यहां बजरी से संबंधित विवाद को लेकर एक युवक को गोली मारने की घटना सामने आई है. युवक को टोडारायसिंह क्षेत्र में लाम्बा कलां गांव में गोली मारी गई है. जिसके बाद युवक को गंभीर घायल अवस्था में टोंक अस्पताल लाया गया. जहां से युवक की गंभीर हालत देखकर चिकित्सकों ने उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया.

युवक को गोली मारी

टोडारायसिंह क्षेत्र के लाम्बा कलां गांव का निवासी रामजी लाल गुर्जर की गांव में ही रहने वाले दयाराम पंडित नाम के युवक के साथ मारपीट और विवाद हो गया. जिसके बाद दूसरे युवक ने रामजीलाल को गोली मार दी. सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे एडिशनल एसपी विपिन शर्मा ने युवक से बातचीत की. जिसने गोलीबारी का संबंध बजरी के मामले से जुड़ा हुआ बताया. साथ ही बताया कि घायल युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया गया है.

ये पढे़ंः डूंगरपुर: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, तीन गंभीर रुप से घायल

गौरतलब है कि टोंक जिले में बनास नदी की जमीन अब तक अवैध बजरी के कारोबार के चलते कई बार खून के लाल रंग से रंग चुकी है. साथ ही बजरी के खेल में खाकी पर भी मिलीभगत के दाग लगे है. वहीं सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद बजरी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस खेल में कई प्रभाव शाली लोगों की लिप्तता किसी से छिपी नहीं है. यही कारण है कि बजरी की मोटी कमाई का लोभ कोई नही छोड़ना चाहता है और संघर्ष अब आम बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details