टोंक.प्रदेश का टोंक जिला अवैध बजरी खनन और खूनी संघर्षों के खेल की वजह से चर्चा में है. ऐसे में रविवार रात एक बार फिर यहां बजरी से संबंधित विवाद को लेकर एक युवक को गोली मारने की घटना सामने आई है. युवक को टोडारायसिंह क्षेत्र में लाम्बा कलां गांव में गोली मारी गई है. जिसके बाद युवक को गंभीर घायल अवस्था में टोंक अस्पताल लाया गया. जहां से युवक की गंभीर हालत देखकर चिकित्सकों ने उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया.
टोडारायसिंह क्षेत्र के लाम्बा कलां गांव का निवासी रामजी लाल गुर्जर की गांव में ही रहने वाले दयाराम पंडित नाम के युवक के साथ मारपीट और विवाद हो गया. जिसके बाद दूसरे युवक ने रामजीलाल को गोली मार दी. सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे एडिशनल एसपी विपिन शर्मा ने युवक से बातचीत की. जिसने गोलीबारी का संबंध बजरी के मामले से जुड़ा हुआ बताया. साथ ही बताया कि घायल युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया गया है.