राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

30 लाख की लूट और हत्या के विरोध में महिलाओं ने किया जमकर प्रदर्शन - टोंक न्यूज

टोंक में 30 लाख की लूट और हत्या के मामले में महिलाओं ने प्रदर्शन कर पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की.

murder in tonk,  women protest in tonk
30 लाख की लूट और हत्या के विरोध में महिलाओं ने किया जमकर प्रदर्शन

By

Published : Mar 24, 2021, 8:38 PM IST

निवाई (टोंक). 18 मार्च को हुई 30 लाख की लूट और हत्या के मामले में आज महिला संगठनों ने खाटू श्याम जी के मंदिर से पैदल रैली निकालते हुए थाने के बाहर एकत्रित होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. रैली में महिला संगठनों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिलाओं ने कार्रवाई की मांग करते हुए सीओ को ज्ञापन भी सौंपा.

पढे़ं:डूंगरपुर: तालाब में पत्थर बंधा हुआ मिला युवक का शव, ग्रामीणों ने बाजार बंदकर लगाया जाम

महिला संगठनों ने निवाई थाने पहुंचकर सीओ बृजेंद्र सिंह भाटी को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में महिलाओं ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. महिलाओं ने कहा कि व्यापारी निवाई में सुरक्षित नहीं हैं. सीओ ने सभी महिलाओं को आश्वासन दिया कि आरोपियों की शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी कर उन्हें सजा दी जाएगी.

बाइक चोर 2 सगे भाई गिरफ्तार

अलवर में शिवाजी थाना पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की है. पुलिस का कहना है, आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि इन्होंने और कहां-कहां पर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पूछताछ में इन आरोपियों से और भी खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details