राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध मीट की दुकान को हटाने के लिए महिलाओं ने खोला मोर्चा, उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन - टोंक न्यूज

टोंक में गुरुवार को वार्ड नंबर चार की महिलाओं ने अवैध मीट की दुकान को हटाने की मांग को लेकर देवली उपखंड अधिकारी अशोक कुमार त्यागी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्होंने अपना सारी समस्याओं से उन्हें अवगत भी करवाया.

Women open front remove illegal meat shop, अवैध मीट की दुकान को हटाने के लिए महिलाओं ने खोला मोर्चा
अवैध मीट की दुकान को हटाने के लिए महिलाओं ने खोला मोर्चा

By

Published : Dec 12, 2019, 2:03 PM IST

देवली (टोंक).शहर में संचालित बिना लाईसेंसी और अवैध मीट की दुकानें को हटाने के लिए वार्ड नंबर चार की महिलाओं के द्वारा देवली उपखंड अधिकारी अशोक कुमार त्यागी को ज्ञापन सौंपा गया.

अवैध मीट की दुकान को हटाने के लिए महिलाओं ने खोला मोर्चा

ज्ञापन में महिलाओं ने बताया कि उनकी कॉलोनी में आने-जाने के रास्ते पर अतिक्रमण कर बिना लाईसेंस और मंदिर के नजदीक ही अवैध मीट की दुकानें संचालित की जा रही है. जिससे कॉलोनी वासियों को गंदी बदबू जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा और साथ ही मंदिर आने-जाने के लिए भी अवैध मीट की दुकानों के पास से होकर गुजरना पड़ता है.

इस दौरान महिलाओं ने नगरपालिका के उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी से मिलकर भी अपनी समस्या बताई. जिस पर चौधरी ने महिलाओं के साथ जाकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया.

पढ़ेंः बेस्ट पुलिसिंग: देश के टॉप-10 में से झालावाड़ का बकानी थाना 7वें स्थान पर

कॉलोनी की महिलाओं का कहना है कि विगत चार-पांच दिनों से दुकान हटाने के लिए नगरपालिका में भी जारी है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं अगर हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आगे आने वाले समय में उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details