राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक में सर्वे करने गई महिलाओं की टीम पर हमला, 10 के खिलाफ मामला दर्ज - राजस्थान न्यूज

टोंक में कोरोना सर्वे करने गई टीम पर हमला किया गया. साथ ही महिला टीम के साथ बदसलूकी की गई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस जाप्ते ने मौके पर पहुंचक टीम को वापस भिजवाया.

Tonk news टोंक न्यूज
कोरोना सर्वे करने गई टीम पर हमला

By

Published : Apr 2, 2020, 8:51 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 9:13 PM IST

टोंक. जिले में कर्फ्यू के दौरान कोरोना का सर्वे करने गई मेडिकल, शिक्षा विभाग और महिला बाल विकास की टीम पर हमला किया गया. इस हमले में महिलाओं के साथ मारपीट, महिलाओं के साथ बदसलूकी करने और जातिसूचक शब्दों कहने का मामला सामने आया है. साथ ही सर्वे के रिकॉर्ड को भी छीनकर फाड़ने की रिपोर्ट लिखवाई गई है. इस मामले में थाना कोतवाली में 10 नामजद महिला और पुरुषों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई हैं.

कोरोना सर्वे करने गई टीम पर हमला

कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि कोरोना की महामारी के कारण Covid-19 की डोर टू डोर सर्वे के लिए गई महिला शिक्षकों और आंगनबाडी टीम से 24 से अधिक महिला और पुरूषों ने बदसलूकी की. वहीं मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्दों से अपमान भी किया गया. जानकारी के मुताबिक वार्ड 51 काली पलटन दीवानजा का कुंआ टोंक इलाके में गुरुवार को महिला शिक्षिका अल्पना जोनवाल, संजू मीणा, शशि जैन, मजीदा बी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इन्द्रा खंगार और आशा सहयोगीनी रोशनी सेवालिया ने मामला दर्ज कराया हैं. जिसमें बताया कि कोरोना महामारी का सर्वे के लिए टीम गई थी.

यह भी पढ़ें.PM मोदी की VC में गहलोत ने प्रदेश के लिए मांगे 1 लाख करोड़, इंटर स्टेट सप्लाई चेन प्रोटोकॉल भी लागू करे केंद्र

इस दौरान सईनुन्निसा, फरजाना कुरैशी, साजिदा, सन्नू, सईद कुरैशी, चांद कुरैशी, अनवर अली, शकूर भाई, आजम खान, दिलदार सहित करीबन 30-40 लोग आ गए. जिन्होंने सर्वे टीम के साथ बदसलूकी की. इतना ही नहीं आरोपियों ने अपशब्द और जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया. जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. जिसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम खोखर, पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी, कोतवाल बंशीलाल पुलिस जाप्ता लेकर मौके पर पहुंचे. जिन्होंने महिला कर्मचारियों को वहां से रवाना किया.

यह भी पढ़ें.Corona Update:उदयपुर, भरतपुर और धौलपुर में 1-1 Positive केस, अब तक 3 मौतें; कुल आंकड़ा पहुंचा 133

इस घटना के बाद कोरोना के सर्वे कर रही महिला अध्यापिकाओं, ANM और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में भय और दहशत का माहौल हैं.अब सर्वे कर रही महिलाओं की सुरक्षा भी एक मुद्दा बन गया है.

Last Updated : Apr 2, 2020, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details