टोंक. जिले में कर्फ्यू के दौरान कोरोना का सर्वे करने गई मेडिकल, शिक्षा विभाग और महिला बाल विकास की टीम पर हमला किया गया. इस हमले में महिलाओं के साथ मारपीट, महिलाओं के साथ बदसलूकी करने और जातिसूचक शब्दों कहने का मामला सामने आया है. साथ ही सर्वे के रिकॉर्ड को भी छीनकर फाड़ने की रिपोर्ट लिखवाई गई है. इस मामले में थाना कोतवाली में 10 नामजद महिला और पुरुषों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई हैं.
कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि कोरोना की महामारी के कारण Covid-19 की डोर टू डोर सर्वे के लिए गई महिला शिक्षकों और आंगनबाडी टीम से 24 से अधिक महिला और पुरूषों ने बदसलूकी की. वहीं मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्दों से अपमान भी किया गया. जानकारी के मुताबिक वार्ड 51 काली पलटन दीवानजा का कुंआ टोंक इलाके में गुरुवार को महिला शिक्षिका अल्पना जोनवाल, संजू मीणा, शशि जैन, मजीदा बी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इन्द्रा खंगार और आशा सहयोगीनी रोशनी सेवालिया ने मामला दर्ज कराया हैं. जिसमें बताया कि कोरोना महामारी का सर्वे के लिए टीम गई थी.