टोंक.सदर थाना इलाके में अपने खेत पर काम कर रहे महिलाओं व पुरुषों पर अचानक बड़ी मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के काटने से कई लोगों की हालत गंभीर हो गई. जिन्हें इलाज के लिए टोंक शहर के सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
टोंक में मधुमक्खियों के काटने से महिला और पुरुष घायल - टोंक
टोंक में खेत में मधुमक्खियों के काटने से कई लोगों की हालत गंभीर हो गई. जिन्हें इलाज के लिए सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह घटना टोंक शहर के सदर थाना इलाके के बंबोर गांव की है. जहां गुरूवार को खेत में काम कर रहे लोगों को अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने घेर लिया. इस दौरान उनके काटने से कई लोगों की हालत गंभीर हो गई. जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. सभी को टोंक शहर के सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है. महिला विमला देवी ने बताया कि मधुमक्खियों ने उस वक्त हमला किया जब हम सभी ग्वार की फलियां तोड़ रहे थे. इस दौरान कुछ लोग पशुओं का चारा काट रहे थे.