देवली (टोंक). जिले के देवली उपखंड के घाड़ गांव में शनिवार सुबह एक 80 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. जानकारी अनुसार शव पर चोट के निशान भी है, लेकिन पुलिस हर पहलू को नजर रखकर जांच कर रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि मृतका धापू पत्नी लक्ष्मणा रेगर निवासी रेगर मोहल्ला घाड़ है. वह अपने मकान में अकेली ही रहती है. साथ ही बताया कि मृतका के चार पुत्र थे. इनमें दो कि पहले ही मौत हो चुकी है. वहीं दो पुत्र दूसरी जगह पर मकान बनाकर रहते हैं.
पढ़ें:कोटा में 3 शादी वाले परिवारों पर गिरी गाज, 2 लाख रुपए जुर्माना
इधर, शनिवार सुबह धापू देवी अपने घर में मृत पाई गई. जहां मृतका के शव के समीप खून फैला हुआ था. इसके अलावा घटना स्थल पर बर्तन और लकड़ी आदि बिखरे हुए थ. जिससे घटनास्थल पर संघर्ष होने की भनक लगती है.
पुलिस के अनुसार मृतका के केवल हाथ पर चोट के निशान हैं. देवली पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीणा का कहना है कि मृतका के हाथ पर चोट है. मौत संदिग्ध अवस्था में सामने आई है. साथ ही उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. उधर, ग्रामीणों ने भी महिला की हत्या का अंदेशा जताया है. वहीं शव को दूनी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है.