टोंक.जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला मुख्यालय पर सोमवार को 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने एक कोरोना संक्रमण को रोकने के इस अभियान में आम लोगों की भागेदारी के लिए व्हाट्सअप नंबर जारी किया है. इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले की शिकायत कर सकता है.
नगर परिषद की 10 टीमें कोरोना गाइडलाइन की पालना करेंगी सुनिश्चित जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने सआदत अस्पताल में पिछले साढ़े चार महीने से सेवाएं दे रहे डॉक्टर्स को सम्मानित किया. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन की पालना ना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि लॉकडाउन करना कोई स्थाई समाधान नहीं है. आम नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा. मास्क लगाना होगा, तभी जाकर कोरोना से जंग जीती जा सकती है.
पढ़ें:भीलवाड़ा में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 113 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 1482
कलेक्टर ने कोरोना के खिलाफ जंग में आम लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर भी जारी किया है. जिसके बारे में उन्होंने बताया कि अगर कोई दुकानदार बिना मास्क लगाए सामान बेच रहा है या कोई व्यक्ति बार-बार सार्वजनिक स्थानों पर थूक रहा है, मास्क नहीं लगा रहा है तो उसकी फोटो खींच कर इस नंबर पर डालने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन की तरफ से नगर परिषद की दस टीमों का गठन किया गया है. जिसका नेतृत्व एक गैजेट ऑफिसर करेगा. सभी टीमें क्षेत्र में जाएंगी और लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए समझाइश करेंगी. साथ ही जो नियमों का पालन नहीं करता मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.