टोंक. जिले में मंगलवार को हुई मुसलाधार बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. जिला मुख्यालय पर गलियों से लेकर कॉलोनियों में पानी भरने के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
टोंक को मालपुरा से जोड़ने वाले गहलोद-बनास नदी की रपट पानी की तेज गति को झेल नहीं पाया और बह गया. जिसके बाद क्षेत्र के दर्जनों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. जिले में हुई तेज बारिश के कारण चहुंओर पानी ही पानी नजर आने लगा है. हर तरफ जलभराव को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.
तेज बारिश के कारण बाजारों में पानी भरा होने से दुकानें भी नहीं खुल पा रही हैं. कई दुकानों के शटर सुबह से ही बंद रहे. वहीं कुछ दुकानों में भी पानी घुस गया. इससे कारोबारियों को भी नुकसान हो रहा है.