राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक में मूसलाधार बारिश के बाद जलभराव ने बढ़ाई मुसीबत...नदी पर बनी रपट का एक हिस्सा बहा - District Headquarter Tonk

टोंक जिले में मंगलवार को हुई तेज बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन गई. वहीं, पानी के तेज बहाव के कारण बनास नदी की रपट का एक हिस्सा बह गया. प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.

टोंक में बारिश,  जलभराव समस्या,  जिला मुख्यालय टोंक,  टोंक समाचार,  rain in tonk,  water logging,  District Headquarter Tonk,  tonk news
टोंक में बारिश से आफत

By

Published : Aug 3, 2021, 10:55 PM IST

टोंक. जिले में मंगलवार को हुई मुसलाधार बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. जिला मुख्यालय पर गलियों से लेकर कॉलोनियों में पानी भरने के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

टोंक को मालपुरा से जोड़ने वाले गहलोद-बनास नदी की रपट पानी की तेज गति को झेल नहीं पाया और बह गया. जिसके बाद क्षेत्र के दर्जनों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. जिले में हुई तेज बारिश के कारण चहुंओर पानी ही पानी नजर आने लगा है. हर तरफ जलभराव को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.

तेज बारिश के कारण बाजारों में पानी भरा होने से दुकानें भी नहीं खुल पा रही हैं. कई दुकानों के शटर सुबह से ही बंद रहे. वहीं कुछ दुकानों में भी पानी घुस गया. इससे कारोबारियों को भी नुकसान हो रहा है.

टोंक में बारिश से आफत

पढ़ें-जयपुर के छितरौली में पानी से घिरे मकान, गर्भवती, 4 बच्चों सहित सात लोग और गाय रेस्क्यू

जिले में पिछले एक सप्ताह से बारिश का मौसम बना हुआ है. कभी बुंदाबंदी और धीमी बारिश के बीच मंगलवार को दोपहर बाद जिलेभर में मुसलाधार बारिश हुई. एक घंटे की बारिश में जिला मुख्यालय पर कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई. वहीं, बनास नदी की रपट का एक हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया.

मौके की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस का जाप्ता तैनात किया है ताकि लोगों को नदी के रास्ते से जाने से रोका जाए. सदर थाना अधिकारी ने बताया सुबह तेज बहाव के बाद अचानक रास्ता कट जाने से कच्चा बना हुआ गहलोद रपट बह गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details