राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विकसित भारत संकल्प यात्रा: 15 दिसम्बर से 26 जनवरी तक टोंक में होंगे कार्यक्रम

केंद्र सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए टोंक में विकसित भारत संकल्प यात्रा 15 दिसंबर से 26 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

Viksit Bharat Sankalp Yatra in Tonk
विकसित भारत संकल्प यात्रा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2023, 4:23 PM IST

टोंक. राजस्थान में सरकार बदलने के साथ ही अब प्रशासन विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों में जुट गया है. 15 दिसम्बर से 26 जनवरी के बीच इस यात्रा के दौरान केंद्र सरकार द्दारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं. टोंक में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सभी महकमों के अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया और इस यात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी को जुट जाने के निर्देश दिए गए.

केन्द्र सरकार द्दारा देश में चलाई जा रही योजनाओं की सफलता और उससे होने वाले समाज के सभी वर्गों को लाभ की जानकारी जन-जन तक पंहुचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा टोंक जिले में 15 दिसम्बर से 26 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी. इस यात्रा में यात्रा रथों सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं. जिला कलेक्टर ने टोंक के डीआरडीए में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में सभी अधिकारियों को इस यात्रा को सफल बनाने के एक्शन प्लान पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें:पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की

यात्रा में इन योजनाओं पर रहेगा फोकस: विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, पीएम आवास, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम व नैनो फर्टिलाइजर योजना को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.

वहीं शहरी क्षेत्र में पीएम स्वनिधि, विश्वकर्मा, मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया-स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम ई-बस सेवा, अमृत योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, आरसीएस-उड़ान तथा वंदे भारत ट्रेन व अमृत भारत स्टेशन योजना की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों को जोड़ा जाएगा. इसके अतिरिक्त जनजाति बहुल जिलों में अनीमिया निवारण मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों से जोड़ना, छात्रवृत्ति योजनाएं, वनाधिकार पट्टे-व्यक्तिगत एवं सामुदायिक तथा वन धन विकास केंद्र पर विशेष फोकस रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details