राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वासुदेव देवनानी का तंज, कहा-सचिन पायलट की उड़ान गायब हो गई - सचिन पायलट पर तंज

भाजपा नेता वासुदेव देवनानी ने सचिन पायलट पर तंज कसते हुए कहा कि अब पायलट की उड़ान गायब हो गई है. सीएम अशोक गहलोत ने उनको नकारा, निकम्मा बताकर एक कोने में बैठा दिया.

Vasudev Devnani takes a jibe at Sachin Pilot
वासुदेव देवनानी का तंज, कहा-सचिन पायलट की उड़ान गायब हो गई

By

Published : Aug 18, 2023, 9:45 PM IST

वासुदेव देवनानी ने क्यों कहा-पायलट की उड़ान अब गायब हो गई

टोंक. भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर तंज कसा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने नकारा और निकम्मा बताकर पायलट को कोने में बैठा दिया. अब पायलट की उड़ान गायब हो गई है.

दरअसल, देवनानी टोंक में भाजपा की ओर से सदस्यता अभियान की शुरुआत करने आए थे. उन्होंने सर्किट हाउस में नवोदित मतदाताओं को सदस्यता ग्रहण करवाई. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार को पेपरलीक, भ्रष्टाचार और प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का साढ़े 4 साल का शासन जंगलराज रहा. पेपर लीक को लेकर युवाओं में सरकार के खिलाफ रोष को देखते हुए छात्रसंघ चुनाव को ही सरकार ने रदद् करवा दिया है. क्योंकि उन्हें आभास हो गया है कि छात्रसंघ चुनाव में उनके अग्रिम संगठन की हार तय है, जिसका असर विधानसभा में ना पड़े.

पढ़ें:टोंक सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कहा-गहलोत ने सचिन को किया कोने में, लेकिन अब गुर्जर समाज समझ गया

भ्रष्टाचार चरम पर:उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में इनके मंत्री और विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. कांग्रेस को लगता है कि इनकी सरकार जाने वाली है. इसलिए सीएम गहलोत रोज नई-नई घोषणाएं करके जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के भाजपा समर्थकों को राक्षस और दानव बताना उनकी बौखलाहट को दर्शाती है. लोकतंत्र में वोट देना मतदाता का अधिकार है. मतदाताओं को लेकर इस तरह के बयान देने वाले लोगों को जनता से माफी मांगनी होगी.

पढ़ें:Amit Malviya Tweet : आइजोल में बम गिराने वाले राजेश पायलट को इंदिरा गांधी ने दिया था इनाम, सचिन पायलट ने दिया ये जवाब, सीएम अशोक गहलोत ने भी साधा निशाना

देवनानी ने दावा किया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के 150 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया. वहीं बीजेपी की हाल में घोषित कमेटियों में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को शामिल नही किए जाने पर सफाई देते उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय नेता हैं और उन्हें उसी के हिसाब से जिम्मेदारी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details