टोंक. जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक सचिव डॉ. रूबीना परवीन अंसारी ने अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शर्मा के निर्देशानुसार टोंक मुख्यालय में पदस्थापित न्यायिक अधिकारी कर्मचारी, अधिवक्ता एवं उनके परिवार के लिए कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण कैंप का आयोजन न्यायालय परिसर टोंक में किया गया. इसमें करीब 200 अधिवक्ताओं व कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया गया.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए न्यायालय परिसर में लगा टीकाकरण कैंप, 200 का वैक्सीनेशन - Vaccination Camp in Court Campus
कोरोना से बचाव के टोंक में वैक्सीनेशन कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक सचिव की ओर से टोंक न्यायालय परिसर में ही वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया.
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक सचिव डॉ. रूबीना परवीन अंसारी ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण व न्यायालय के अधिकारी, कर्मचारीगण व अधिवक्तागण प्रतिदिन आवश्यक प्रकृति की ड्यूटी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करने के लिए अपने कार्यस्थल पर आ रहे हैं. इसलिए न्यायिक कर्मचारीगण व अधिवक्तागण के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आज न्यायालय परिसर में टीकाकरण कैप आयोजित किया गया. इसमें अधिवक्तागण व कर्मचारीगण ने अपेक्षित सहयोग देते हुए व कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वेक्सीनेशन करवाया. वैक्सीनेशन कैप के दौरान स्वास्थय विभाग का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ.
जिला अभिभाषक संघ के अध्ययक्ष देवीप्रकाश तिवाड़ी ने बताया कि जिला अभिभाषक संघ के वार्ड रूम में 18 प्लस के अधिवक्ताओं एवं कोर्ट स्टाफ के वैक्सीनेशन कैंप में सभी अधिवक्ताओं को 18 प्लस की वैक्सीन फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए वैक्सीन लगाई गई जिसके लिए जिला अभिभाषक संघ की ओर से सीएमएचओ एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शर्मा उन्होंने आभार व्यक्त किया. कैंप में अधिवक्ताओं और कर्मचारियों का करीब 200 वैक्सीनेशन कार्य किया गया. अभी तक 18 प्लस के सभी अधिवक्ताओं के वैक्सीनेशन का कार्य पूरा नहीं हुआ जिसके लिए आगामी दिनों में जल्दी ही वैक्सीनेशन करवाया जाएगा.