राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक: निवाई में बाइक सवार युवकों को टैंकर ने मारी टक्कर, 2 की मौत - सड़क हादसा

टोंक से गुजरते समय नेशनल हाईवे पर वैष्णो देवी मंदिर के समीप टैंकर की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक लल्लू उर्फ इस्लाम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे घायल युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

tonk news  niwai news  road accident news  निवाई न्यूज  टोंक न्यूज  सड़क हादसा  बाइक और टैंकर में टक्कर
बाइक सवार युवकों को टैंकर ने मारी टक्कर

By

Published : May 20, 2021, 4:37 PM IST

निवाई (टोंक).प्रदेश में भले ही लॉकडाउन लागू हो और लोगों को एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने पर रोक हो. बावजूद इसके भी लोगों का आवागमन धड़ल्ले से जारी है. ऐसे में गुरुवार को हुए हादसे में दो युवकों ने अपनी जान गंव दी. इसे तेज रफ्तार का कहर कहें या लापरवाही, लेकिन जरूरत है हाईवे पर पुलिस की सख्ती और यातायात नियमों की पालना करवाने की.

निवाई से होकर गुजरने वाले जयपुर-कोटा हाईवे पर वैष्णो देवी मंदिर के समीप टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. बरौनी पुलिस ने बताया, गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे वैष्णो देवी मंदिर के समीप जयपुर की ओर जा रहे टैंकर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे लल्लू उर्फ इस्लाम (38) पुत्र सईदा शाह निवासी कच्ची बस्ती पांच कुंआ निवाई की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:कुईं खोदते समय मिट्टी धंसने से मजदूर घायल

वहीं उपचार के दौरान रफीक (32) पुत्र हुसैन शाह निवासी सरीमा लालसोट की भी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details