टोंक. पुरानी टोंक थानाधिकारी बंशीलाल पांडर ने पुलिस टीम के साथ नाकाबंदी कर 100 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
टोंक जिला मुख्यालय पर पिछले कुछ सालों से नशे और मादक पदार्थ सहित स्मैक का कारोबार काफी तेजी से बढ़ रहा था. शहर के युवा इस नशे के शिकार हो रहे थे. लिहाजा पुलिस ने इसके खिलाफ अभियान चलाया है.
पढ़ें:जन गण मन : यहां आजादी के 17 साल पहले ही फहरा दिया गया था तिरंगा
नशे और मादक पदार्थ की शहर में बिक्री की पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं. अवैध मादक पदार्थ और नशे के माफियाओं पर कारवाई करने के लिए टोंक पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने निर्देश दिये हैं. जिस पर टोंक के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपीन शर्मा, टोंक वृत्ताधिकारी सौरभ तिवारी के निर्देशन में टोंक डीएसटी टीम के सहयोग से पुरानी टोंक थानाधिकारी बंशीलाल पांडर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बंमोर गेट पर नाकाबंदी की. पुलिस की नाकाबंदी देखकर आरोपी अमरलाल पुत्र कालूलाल और बिलाल पुत्र लाला भागने लगे.
पढ़ें:जयपुर : भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों आरोपियों को पीछा करके पकड़कर तलाशी ली. अमर लाल के पास 60 ग्राम और बिलाल के पास 40 ग्राम स्मैक मिली है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 100 ग्राम स्मैक जब्त किया है.
टोंक पुलिस लगातार मादक पदार्थ और नशे के खिलाफ कारवाई कर रही है. जिससे नशे के माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.