टोंक. राजस्थान में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को टोंक में दो महिला मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी. दोनों महिलाएं आईसीयू में भर्ती थी. सरकारी आंकड़ों में मरने वालों की संख्या को लेकर अभी भी असमंजस बना हुआ है. लेकिन अधिकारियों ने अस्पताल में दो कोविड़ रोगियों की मौत की पुष्टि की हैं. वहीं जिले में रविवार को 95 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए. इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1784 पहुंच गयी है. बीते 9 दिनों में 1300 से अधिक कोरोना पेशेंट सामने आए हैं.
पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 15809 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 514437