राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लाखों का सट्टा लगाते दो भाई गिरफ्तार, नगदी सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद - टोंक में क्रिकेट पर सट्टा जारी

टोंक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सट्टा लगाते दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से लाखों के सट्टे का हिसाब और 94 हजार रुपये से ज्यादा की नगदी सहित एक लैपटॉप और 4 मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद किए है.

Betting on weekend curfew in Tonk, टोंक में वीकेंड कर्फ्यू के बीच किर्केट पर सट्टा जारी
क्रिकेट पर सट्टा जारी

By

Published : Apr 17, 2021, 1:49 PM IST

टोंक. जिले में वीकेंड कफ्यू के शुरुआती घंटों में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों का सट्टा पकड़ा है. पुलिस ने सट्टा लगाते दो भाइयों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों के सट्टे का हिसाब और 94 हजार रुपये से ज्यादा की नगदी सहित एक लैपटॉप और 4 मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद किए है.

क्रिकेट पर सट्टा जारी

टोंक में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात से जारी था. सट्टे के कारोबार में डूबे दोनो भाई घर में व्यस्त थे और आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने का कार्य कर रहे थे. मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने छापा मारा, जिसके बाद दोनों भाइयों को गिरप्तार किया गया.

कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद

पढ़ें-जोधपुर: पेट में दर्द से तंग आकर मंदिर के पुजारी ने घोंपा था चाकू, इलाज के दौरान हुई मौत

पुलिस ने बताया कि कल रात को कर्फ्यू की पालना में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर नोशेमियां पुल के पास काली पलटन क्षेत्र में कुमारो की चौकी जाने वाले रास्ते में एक मकान में दबिश दी गई. वहां पर राजेंद्र अग्रवाल के मकान में पवन और शंकर नाम के दो युवक आईपीएल मैच में सट्टा लगाते मिले. जिसको मौके से ही गिरफ्तार कर उनके पास से एक लैपटॉप, 4 मोबाइल और 94 हजार से ज्यादा की नगदी सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए. इसके अलावा सटोरियों से पौने 7 लाख रुपये के करीब सट्टे का हिसाब की डायरी भी बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details