राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक के देवली में नगर कीर्तन जत्था यात्रा को किया गया स्वागत - अगमगढ़ साहिब गुरूद्वारा

टोंक के देवली में कोटा अगमगढ़ साहिब गुरूद्वारा से पुष्कर राज गुरूद्वारा जाने वाली नगर कीर्तन जत्था यात्रा को भक्तों की ओर से भव्य स्वागत किया गया. यह नगर कीर्तन जत्था यात्रा प्रति वर्ष बाबा लक्खा सिंह के नेतृत्व में कोटा अगमगढ़ गुरूद्वारा से पुष्कर राज गुरूद्वारा तक निकाली जाती है.

Tonk news, Kirtan Jatha yatra, टोंक समाचार, पुष्कर राज गुरूद्वारा

By

Published : Nov 23, 2019, 5:25 PM IST

देवली (टोंक). देवली में कोटा अगमगढ़ साहिब गुरूद्वारा से पुष्कर राज गुरूद्वारा जाने वाली नगर कीर्तन जत्था यात्रा को भक्तों की ओर से भव्य स्वागत किया गया. बताया जा रहा है कि यह नगर कीर्तन जत्था यात्रा प्रति वर्ष बाबा लक्खा सिंह के नेतृत्व में कोटा अगमगढ़ गुरूद्वारा से पुष्कर राज गुरूद्वारा तक निकाली जाती है.

देवली में नगर कीर्तन जत्था यात्रा को स्वागत किया गया

शोभा यात्रा पंच प्यारो की अगुवाई में श्री गुरूग्रन्थ साहिब जी के साथ हजारों यात्री सैकडों वाहनों पर सवार होकर स्थानीय पेट्रोल पंप चौराहा पर पहुंचे. जहां पर गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी देवली की ओर से भव्य स्वागत किया गया. साथ ही स्वागत के साथ यात्रा को शहर के मुख्य मार्गा से होते हुए स्थानीय गुरूद्वारा ले जाया गया.

यह भी पढ़ें- टोंक के देवली में साइकिल और बाइक सवार में टक्कर, 1 की मौत एक घायल

इस दौरान यात्रा में शामिल हजारों यात्रियों को अटूट लंगर प्रसाद ग्रहण कराई गई. बताया जा रहा है कि देवली साध संगत की ओर से नगर कीर्तन यात्रा के बाबा लक्खा सिंह को सरोपा भेंट कर स्वागत किया गया. इसके बाद कीर्तन जत्था पुष्कर राज गुरूद्वारा (अजमेर) के लिये रवाना हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details