टोंक.टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारी मेरे फोन नहीं उठाते हैं. मैं भी हेमाराम ही हूं, कलेक्टर ठीक ढंग से जवाब नहीं देती हैं. कोरोना काल में जनता मर रही है और अधिकारी एसी चेम्बर में मौज कर रहे हैं. जौनापुरिया ने टोंक के सआदत अस्पताल पहुंचकर वहां अव्यवस्थाओं पर सीएमएचओ वह पीएमओ के सामने नाराजगी जताते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में भेदभाव का आरोप लगाया. साथ ही ऑक्सीजन प्लांट में देरी के साथ ही कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन, बेड वह रेमडेसिविर उपलब्ध करवाने में अस्पताल प्रशासन की नाकामी पर सवाल किए.
बीजेपी सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया का फूटा गुस्सा- बोले मैं भी हेमाराम ही हूं, नहीं होती सुनवाई
टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने खुद की तुलना हेमाराम चौधरी से की है. उन्होंने कहा कि अधिकारी मेरे फोन नहीं उठाते हैं. मैं भी हेमाराम ही हूं, कलेक्टर ठीक ढंग से जवाब नहीं देती हैं. कोरोना काल में जनता मर रही है और अधिकारी एसी चेम्बर में मौज कर रहे हैं.
सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि अधिकारी काम करना तो दूर की बात है उनका फोन तक नहीं उठाते हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर जब सांसद के फोन अधिकारी नहीं उठा रहे हैं तो फिर आम आदमी के साथ सआदत अस्पताल में कोरोना संक्रमण काल में क्या व्यवहार हो रहा होगा. सुखबीर सिंह जौनापुरिया के औचक निरीक्षण की खबर मिलते ही cmho ओर pmo दौड़ते हुए पहुंचे. सांसद ने अव्यवस्थाओं के लिए जमकर लताड़ लगाई.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगाए जा रहे नए ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्यों में जानबूझकर देरी की जा रही है. मामले में सांसद ने अधिकारियों से आंकड़े और अन्य जानकारियां जुटानी चाही तो cmho अशोक यादव और pmo खेमराज बंसीवाल गोलमोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आए. जिसके बाद सांसद ने कहा कि अधिकारी अपनी मर्जी चला रहे हैं ना तो फोन उठाते हैं ना ही ठीक ढंग से जवाब देते हैं. अस्पताल में मरीज तड़पते रहते हैं अधिकारी मस्त हुए बैठे हैं.