राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक पुलिस के 'ऑपरेशन आवाज' का आगाज, अपराधियों पर कसी जाएगी नकेल - rajasthan crime news

टोंक में गुरुवार को कलेक्टर सभागार में टोंक पुलिस के 'ऑपरेशन आवाज' का आगाज हुआ. इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें बजरी खनन के मुद्दे पर भी चर्चा की गई.

टोंक पुलिस के 'ऑपरेशन आवाज' का आगाज
टोंक पुलिस के 'ऑपरेशन आवाज' का आगाज

By

Published : Oct 15, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 6:56 PM IST

टोंक.राजस्थान में अवैध बजरी खनन का कारोबार सालों से फल-फूल रहा है. पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद बजरी माफिया पर लगाम नहीं लग पा रही है. गुरुवार को जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें बजरी खनन के मुद्दे पर भी चर्चा की गई.

टोंक पुलिस के 'ऑपरेशन आवाज' का आगाज

बता दें कि टोंक की बनास नदी में देवली से लेकर उनियारा के बनेठा-सुरेली तक बजरी माफिया का राज है. आमजन तो क्या बजरी माफिया पुलिस और आरएसी पर भी हमला करने से नहीं चूकते हैं. वहीं पुलिस के साथ बजरी माफियाओं की साठ-गांठ भी जगजाहिर है. पीपलू और मालपुरा एसीबी कार्यवाहियों में मिलीभगत कि पोल खुल भी चुकी है.

टोंक में पुलिस का 'ऑपरेशन आवाज' महिला अपराधों में कमी, लैंगिक समानता लाने और महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेगा. ऑपरेशन आवाज का उद्देश्य महिला अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही न्याय दिलाने के लिए युवाओं को भी जागरूक करना है. इस अभियान का आज आगाज गुरुवार को कलेक्टर गौरव अग्रवाल, एसपी ओमप्रकाश ने कलेक्ट्रेट सभागार में किया.

पढे़ं:प्रदेश में चोरों का आतंक बरकरार, पोकरण और सुजानगढ़ के दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना

इसके लिए जिले के सभी एएसपी, सभी डीएसपी और थानाधिकारियों को निर्देश दिए हैं. एसपी ओमप्रकाश ने बताया कि प्रदेश के एडीजी सिविल राइट्स एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के आदेश की पालना में टोंक पुलिस विशेष अभियान ऑपरेशन आवाज (एक्शन अगेंस्ट वुमन रिलेटेड क्राइम एंड अवेयरनेस फॉर जस्टिस) चलाएगी.

Last Updated : Oct 15, 2020, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details