राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक में दिवाली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 लाख के पटाखे जब्त, 5 लोग गिरफ्तार - राजस्थान सरकार

टोंक पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के निर्देश पर टोंक सर्किल ऑफिसर चन्द्र सिंह रावत ने डीएसटी की टीम के साथ छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान सुभाष बाजार इलाके में एक दुकान के अंदर गोदाम से अवैध पटाखों से भरा स्टॉक जब्त किया गया.

Ban on Firecrackers in Rajasthan, confiscated firecracker, tonk news, rajasthan news
टोंक में गोदाम से अवैध पटाखों से भरा स्टॉक जब्त किया गया है.

By

Published : Nov 13, 2020, 4:28 PM IST

टोंक. राजस्थान सरकार द्वारा पटाखों की बिक्री पर रोक ( Ban on Firecrackers in Rajasthan ) के बाद भी दुकानदार अवैध तरीके से पटाखों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के निर्देश पर टोंक सर्किल ऑफिसर चन्द्र सिंह रावत ने डीएसटी की टीम के साथ छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान सुभाष बाजार इलाके में एक दुकान के अंदर गोदाम से अवैध पटाखों से भरा स्टॉक जब्त किया गया. इतनी बड़ी मात्रा में पटाखों की खेप देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए. गोदाम में भारी मात्रा में बारूद से बने पटाखे बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के रखे थे. पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई के दौरान 25 लाख से ज्यादा के पटाखे बरामद किए हैं.

टोंक सर्किल ऑफिसर चन्द्र सिंह रावत द्वारा डीएसटी की टीम के साथ पटाखों पर कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें:जोधपुर में 2 युवकों की हत्या के मामले ने पकड़ा तूल...पुलिस कमिश्नरेट का घेराव करने पहुंचे हनुमान बेनीवाल

5 लोग गिरफ्तार

शहर में तीन अलग अलग जगहों पर कार्रवाई में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. टोंक सर्किल ऑफिसर चन्द्र सिंह रावत ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने छापामार कार्रवाई के दौरान तीन जगहों से करीब 500 कार्टन पटाखों के सीज किए गए हैं, जिनकी कीमत 25 लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details