टोंक. राजस्थान सरकार द्वारा पटाखों की बिक्री पर रोक ( Ban on Firecrackers in Rajasthan ) के बाद भी दुकानदार अवैध तरीके से पटाखों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के निर्देश पर टोंक सर्किल ऑफिसर चन्द्र सिंह रावत ने डीएसटी की टीम के साथ छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान सुभाष बाजार इलाके में एक दुकान के अंदर गोदाम से अवैध पटाखों से भरा स्टॉक जब्त किया गया. इतनी बड़ी मात्रा में पटाखों की खेप देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए. गोदाम में भारी मात्रा में बारूद से बने पटाखे बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के रखे थे. पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई के दौरान 25 लाख से ज्यादा के पटाखे बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें:जोधपुर में 2 युवकों की हत्या के मामले ने पकड़ा तूल...पुलिस कमिश्नरेट का घेराव करने पहुंचे हनुमान बेनीवाल