टोंक. जिले में मंडी व्यापारी से लूट और हत्या के मामला पिछले एक सप्ताह से पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. लेकिन आज पुलिस कप्तान ओम प्रकाश ने मामले का खुलासा कर सभी को चौंका दिया. लूट और हत्या के इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपी महंगा लाइफ स्टाइल जीने और मौज-मस्ती के शौकीन नौजवान हैं. जिनकी उम्र 19 से 23 के बीच है. आरोपियों को गिरफ्तार करवाने में पुलिस कांस्टेबल राजेश गुर्जर के विशेष सहयोग के चलते पुलिस गैलेंट्री पदोन्नति देने की घोषणा की है.
टोंक: निवाई में व्यापारी की हत्या और 30 लाख रुपए की लूट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार - 30 lakh rupees robbery in tonk
टोंक के निवाई में मंडी व्यापारी से 30 लाख की लूट और हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी महंगी लाइफ स्टाइल जीने के आदी थे. जिसके चलते उन्होंने वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों को गिरफ्तार करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कांस्टेबल राजेश गुर्जर को पुलिस गैलेंट्री पदोन्नति देने की घोषणा की गई है.
पुलिस ने लूट की 90 प्रतिशत राशि बरामद कर ली है. निवाई में कृषि मंडी व्यापारी सत्यनारायण खंडेलवाल से लूट के बाद हत्या कर दी गई थी. मामले ने जहां जिले सहित प्रदेश भर में सुर्खियां बटोरी. मामले का खुलासा करते हुए एसपी ओमप्रकाश ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपी सवाई माधोपुर के रहने वाले हैं. जिन्हें महंगे लाइफ स्टाइल जीने के शौकीन हैं और जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने निवाई में इस लूट को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया था.
पुलिस ने इस मामले में एडिशनल एसपी सुभाष मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. आरोपियों को पकड़ने में साइबर सेल के होनहार कांस्टेबल राजेश गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही. पुलिस की टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपियों को पकड़ा. अजय शर्मा को सवाई माधोपुर से, अंकित जांगिड़ और सुनील सैनी को जयपुर से, रजत सिंह को जालंधर पंजाब से गिरफ्तार किया गया है. वारदात को अंजाम देने के लिए सबसे पहले कोटक बैंक के बाहर एक आरोपी सुनील सैनी ने मोटरसाइकिल से रैकी करके अपने साथियों को इशारा किया. इसके बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर अजय शर्मा, अंकित जागिड़ और रजत शर्मा आए और अजय शर्मा ने क्रिस्टल से गोली चला कर व्यापारी की हत्या कर दी और 30 लाख रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गए.