टोंक. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद भी बनास नदी में बजरी का अवैध खनन जारी है. बजरी खनन को लेकर कई बार तो ग्रामीणों और बजरी माफियाओं में भी आमना-सामना हो चुका है और ग्रामीणों की ओर से पुलिस को भी शिकायत की जाती है, लेकिन पुलिस ग्रामीणों की शिकायतों को अनदेखा कर देती है. ताजा मामला टोंक जिले देवली उपखंड के दूनी थाना इलाके का है. जहां पुलिस के घेराव करने का वीडियो वायरल हो रही है.
नयागांव का बताया जा रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो नयागांव का हैं. वीडियो में ग्रामीणों ने पुलिस का घेराव कर बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर खरी खोटी सुनाई. इतना ही वहीं वीडियो में दुनी थाना अधिकारी बाबूलाल टेपन ग्रामीणों को फटकार लगाते हुए भी दिखाई दे रहे है. और कहते सुनाई दे रहे है कि बजरी के ट्रैक्टर पकड़ना मेरा काम नहीं है.
पढ़ें:अवैध बजरी खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बजरी से भरी 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
अवैध बजरी से भरे ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर
मिली जानकारी क नयागांव में गुरुवार शाम को अवैध बजरी परिवहन करके ले जा रहे ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें नयागांव निवासी बाइक सवार दुर्गा लाल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों ने देवली के राजकीय अस्पताल भर्ती कराया, फिर दुर्घटना की सूचना थाना अधिकारी बाबूलाल टेपण को फोन पर सूचना दी. सूचना के कई देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस का ग्रामीणों ने घेराव कर लिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.