खान में पोककलैंड मशीन पर पत्थर गिरने से चालक की मौत, धरने पर बैठे परिजन टोंक. जिले के लांबा हरिसिंह थाना क्षेत्र में संचालित एक माइंस में लापरवाही ने एक मजदूर की जान ले ली. इसके बाद परिजन सहित पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम मौके पर पहुंचे और शव लेने से पहले मृतक के परिजनों के लिए 20 लाख की आर्थिक सहायता की मांग की. इस मांग को लेकर ग्रामीण मालपुरा अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे हैं. इस मामले में पुलिस का कहना है कि खान मालिक और परिवार जनों में इस पर वार्ता हो रही है. इस सवाल का जवाब देने से प्रशासन अभी बच रहा है कि जहां हादसा हुआ वह खान वैध है या अवैध है.
ये भी पढ़ेंःJhunjhunu: गाड़राटा के पत्थर खान में हादसा, खान में गिरा डंपर...ड्राइवर की मौके पर मौत
जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी धरना जारी रहेगाः टोंक जिले के लांबा हरिसिंह थाना क्षेत्र के रूपाहेली गांव के पास संचालित धरती धन माइंस पर पत्थर की बड़ी चट्टान पोकलैंड मशीन पर गिर जाने से पोकलैंड मशीन चालक अशोक पुत्र मदनलाल मीणा निवासी घाट्याली थाना सावर की दर्दनाक मौत हो गई. थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को मालपुरा अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है. इस दौरान सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने माइंस संचालक से 20 लाख रुपए आर्थिक सहायता की मांग करते हुए अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए. माइंस संचालक पर लापरवाही बरतने और सुरक्षा मानकों का इस्तमाल न करने का आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि जब तक मांगे नहीं मांनी जाएंगी जब तक धरना जारी रहेगा. एडिशनल एसपी राकेश कुमार बैरवा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से समझाइश कोशिश की लेकिन मांगे न मानने तक धरना जारी रखने की बात कही गई.
ये भी पढ़ेंःअवैध खान ढहने से 2 मजदूर दबे एक की मौत एक गंभीर घायल
एएसपी बोले दोनों पक्षों में चल रही है वार्ताः इस मामले को लेकर भाजपा नेता और पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम का कहना है कि मृतक महज 22 साल का युवक था. जिसके महज 2 माह और 2 साल के एक पुत्र वह एक पुत्री है. इस हादसे में माइंस मालिक की घोर लापरवाही है. अतः परिजनों को 20 लाख की मुवावजा राशि मिलनी चाहिए. वर्ना हम आगे जो भी कानूनी कार्यवाही होगी वह करेंगे. वहीं मालपुरा के एडिशनल एसपी राकेश कुमार ने कहा कि थाना लांबा हरिसिंह के रूपाहेली गांव में एक खान में एलएनटी मशीन पर पत्थर आकर गिर जाने से उसके नीचे दबने से युवक की मौत हुई है. शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है. जिसे पोस्टमार्टम रूम में रखा गया है. परिजन वह ग्रामीण मुवावजे की मांग कर रहे हैं. दोनों पक्षों में वार्ता चल रही है आगे देखते है जो भी कानूनन कार्यवाही होगी वह की जाएगी.