टोंक. जिला के नोहटा गांव में ग्रामीणों की जन समस्याएं को लेकर रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमे जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उनका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की बात कही.
रात्रि चौपाल में करीरिया से आये ग्रामीणों ने गांव में फ्लोराइड सहित पेयजल आपूर्ति की समस्या बताते हुए इसके निस्तारण की मांग की. वहीं इस दौरान शहीद रामकरण की वीरांगना अपने बेटे के साथ रात्रि चौपाल में पहुंची, जहां उन्होंने कलेक्टर से पति के शहीद होने के बाद उन्हें आवंटित भूमि अब तक नहीं मिलने की समस्या बताई.