टोंक.कोरोना को लेकर विश्व भर में बचाव और राहत के साथ जन-जागृति अभियानों के बीच राजस्थान में धारा 144 लगाई गई है. उसके बाद टोंक में भी विदेश से लौट रहे यात्रियों को जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. इसी बीच टोंक जिला कलेक्टर ने एक चिट्ठी लिखकर जिले के जनप्रतिनिधियों से कोरोना को लेकर जनजागृति अभियान चलाने और आगे आने की अपील की है. साथ ही टोंक में धारा 144 लगने के बाद भी जारी CAA के विरोध में धरने को हटाने के लिए भी पुलिस को आदेश दिए हैं.
प्रदेश में काेराेना वायरस के तीन और ताजा मामले सामने आने के साथ ही राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में धारा 144 लगाई गई है. उसके बाद टोंक जिले में विदेशों से आये 37 लोगों पर खास नजर है और उनमें से 8 को आइसोलेशन में रखा गया है. खुद जिला कलेक्टर ने मेडिकल सुविधाओं और आइसोलेशन वार्ड की स्थापना के बाद मेडिकल विभाग को अलर्ट पर रखकर खुद इसकी निगरानी करने के साथ ही एक पत्र भी जिले के जन प्रतिनिधियों और जनता के नाम लिखा है. जिसमें जनप्रतिनिधियों से कोरोना को लेकर जनजागृति अभियान चलाने और आगे आने की अपील की है.