राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक कलेक्टर ने PPE किट पहनकर फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स का बढ़ाया हौसला - corona positives in tonk

टोंक जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल खुद कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने के लिए पीपीई किट पहनकर मेडिकल एम्बुलेंस में बैठकर सैंपल लेने पहुंचे. इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी को कोविड-19 गाइडलाइनों का पालन करने का भी निर्देश दिया.

Collectors wear PPE kits,  tonk latest news,  राजस्थान हिंदी खबर
कलेक्टर ने पीपीई किट पहनकर बढ़ाया फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स का हौसला

By

Published : Jul 19, 2020, 3:05 PM IST

टोंक.आज पूरी दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है और इस वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. राजस्थान के टोंक जिले में अब तक 224 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं. ऐसे में रविवार को टोंक जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल खुद कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने के लिए भीषण गर्मी के बीच पीपीई किट पहनकर मेडिकल एम्बुलेंस में बैठकर सैंपल लेने पहुंचे. पीपीई किट पहने टोंक के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल 2014 के यूपीएससी टॉपर रहे चुके हैं.

कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना योद्धाओं ने जिन विपरीत परिस्थियों में काम किया है, उनका हौसला बढ़ाने के साथ ही यह भी जरूरी है कि उनके साथ खड़े होकर महसूस किया जाए. यह अनुभव करना जरूरी है कि ये योद्धा कैसे काम कर रहे हैं.

कलेक्टर ने पीपीई किट पहनकर बढ़ाया फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स का हौसला

टोंक जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल आज टोंक में फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स मेडिकल सैंपल कलेक्ट टीम का उनके साथ पीपीई किट पहनकर जनता के बीच पंहुचे और सुभाष बाजार पर मेडिकल टीम का हौसला बढ़ाते नजर आए.

यह भी पढे़ं :जालोर के लिए अच्छी खबर, COVID- 19 के मामलों में आ रही कमी...473 लोग कोरोना को मात देकर पहुंचे घर

इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी को कोविड-19 गाइडलाइनों का पालन करने का भी निर्देश दिया. उनका कहना है कि पीपीई किट पहनकर कार्य करना इतना आसान नहीं है. हम सबको कोरोना वॉरियर्स की मदद करनी चाहिए और मास्क, सैनिटाइजर, साबुन से हाथ धोना, सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखना चाहिए. अपने बीच कलेक्टर को पीपीई किट में पाकर मेडिकल अधिकारियों ने कहा कि यह हमारे लिए भी एक अच्छा अनुभव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details