टोंक.जिले में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) का अभियान जोर-शोर से चल रहा है. इसके लिए जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल (District Collector Chinmayi Gopal) ने शुक्रवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश किए.
जिला केलेक्टर ने कहा, "वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बूथ लेवल अधिकारी महत्वपूर्ण कड़ी है. इसके साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एएनएम की ओर से वैक्सीनेशन कार्यक्रम की सूचना ग्रास रूट स्तर तक पहुंचाई जाए. लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मौजिज व्यक्तियों के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें."
कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सौया झा ने कहा कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम की बेहतर प्लानिंग कर 45 वर्ष से अधिक आयु के शेष रहे लोगों का अधिकाधिक टीकाकरण कर सकते है, इसके लिए विकास अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों, मौजिज व्यक्तियों के साथ टीकाकरण शपथ कार्यक्रम रखे. ग्राम पंचायत सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें.
पढ़ें-टोंक : कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाया आपदा में मुनाफाखोरी का आरोप
सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार यादव ने कहा कि ग्राम पंचायतों में जिन लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगनी है, उनकी सूची उपखण्ड स्तर पर भिजवाई जा रही है. वैक्सीनेशन के लिए आने वाले व्यक्ति को एक मोबाईल नबर व पहचान पत्र जरूरी है. एक मोबाईल नंबर से 4 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
मानसून पूर्व की तैयारियां सुनिश्चित करें
जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देष दिए कि हर सप्ताह सोमवार को मीटिंग करें, जिसमें विद्युत, पेयजल पर विषेष ध्यान दें. उन्होंने मानसून पूर्व की तैयारियां अभी से सुनिश्चित करने के निर्देष देते हुए कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों मेंं नालों की सफाई एवं टूटी नालियों को ठीक कराएं. श्मशान, कब्रिस्तान, आम रास्तों पर होने वाले जल भराव की समस्या का निस्तारण करें. जिन तालाबों को ग्राम पंचायत के माध्यम से ठीक कराया जाना है, उन्हें अतिशीघ्र ठीक कराएं. सिंचाई विभाग से ठीक कराएं जाने वाले तालाबों की सूची जिला स्तर पर भिजवाई जाए.
कलेक्टर ने विभिन्न व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का दिए निर्देश
जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग को झुके एवं क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों एवं ढीले तारों को खिचवाने की कार्रवाई की निरन्तर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए. सभी खराब हैण्डपंपों को दुरूस्त कराने की कार्रवाई आगामी दस दिन में पूरा करने का भी निर्देश दिए. अगर किसी हैण्डपंप का प्लेटफार्म टूटा हुआ है तो उसे ठीक कराए, ताकि आस-पास गंदगी होने से लोगों को असुविधा न हो.
जिला कलेक्टर ने अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बारिश के दिनों में जिन क्षेत्रों में जल भराव की समस्या रहती है, उसका पानी निकालने के लिए मड पंप को खरीदने या किराए पर लेने की प्लानिंग पूर्व में ही कर लें. शहरी क्षेत्रों में निर्धारित प्रक्रिया को अपना कर पुराने जर्जर भवनों को गिराने की कार्रवाई करें, ताकि कोई जनहानि न हो.
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लगा कैंप
टोंक के कृषि मंडी परिसर में कोरोना वैक्सीन के प्रति किसानों और मजदूरों को जागरूक करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगे इसके लिए एक वैक्सीन कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों में जागरूकता लाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया. समाजसेवी अकबर खान के प्रयासों से वैक्सीन केम्प में कोरोना वैक्सीन के लिए उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए वैक्सीनेशन के प्रति अपनी रुचि दिखाई.