राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक कलेक्टर ने देवली में कोविड वार्ड का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

टोंक कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने देवली कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Deoli news, Collector inspects covid ward
टोंक कलेक्टर ने देवली में कोविड वार्ड का किया निरीक्षण

By

Published : May 20, 2021, 4:19 AM IST

देवली (टोंक). जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल देर शाम देवली क्षेत्र के दौरे पर रहीं, जहां उन्होंने देवली के राजकीय चिकित्सालय में बने कोविड-19 वार्ड निरीक्षण कर चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर ने बताया कि फिलहाल देवली के राजकीय चिकित्सालय में कोविड संक्रमितों के लिए 40 बेड की व्यवस्था है तथा वर्तमान में 31 कोविड संक्रमित रोगियों का उपचार ऑक्सीजन और अन्य दवाइयों के माध्यम से जारी है.

उन्होंने बताया कि यहां चिकित्सा व्यवस्था माकूल होने के चलते इसे शीघ्र ही 50 बेड में कन्वर्ट कर दिया जाएगा. साथ ही आवश्यक दवाइयां भी देवली चिकित्सालय को उपलब्ध करवा दी जाएगी, ताकि कोरोना संक्रमित रोगियों को इलाज के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़े.

यह भी पढ़ें-जोधपुर : मुख्यमंत्री ने किया विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं का लोकार्पण, कहा- पीड़ित मानवता की सेवा ही सर्वोपरि धर्म

इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने उपखण्ड के राजमहल ग्राम में कोरोना संक्रमण को लेकर किए जा रहे डोर टू डोर सर्वे कार्य कि समीक्षा की. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, उपखण्ड अधिकारी भारत भूषण गोयल, तहसीलदार सर्वेश्वर निम्बार्क, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.राजेन्द्र गुप्ता, चिकित्सालय प्रभारी डाॅ.राजकुमाार गुप्ता समैत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details