निवाई (टोंक).उपखंड क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए शहर में कोविड केयर सेंटर शुरू करने के लिए जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल मंगलवार को दोपहर राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय पहुंची. यहां उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा और बीसीएमओ डॉ. शैलेंद्र सिंह चौधरी से विस्तार से चर्चा की. इस दौरान कलेक्टर ने सरकारी अस्पताल में महिला और पुरुष वार्डों, प्रसूति वार्ड, एवं दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
कोविड केयर सेंटर के लिए चिन्मयी गोपाल ने राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिकित्सकों से चर्चा की. चिन्मयी गोपाल ने उपखंड अधिकारी को शहर में लॉकडाउन के दौरान सख्ती बरतने तथा निजी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रखने के लिए कहा. इसके बाद कलेक्टर ने उपखंड प्रशासन द्वारा खण्देवत रोड स्थित एकलव्य बालिका आवासीय विद्यालय में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का अवलोकन किया, जहां पर बेड, शौचालय, स्नानघर सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेकर तत्काल प्रभाव से कोरोना पॉजिटिव मरीज को भर्ती करने के निर्देश दिए.