टोंक. जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने कहा है कि जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के अधिकारी गर्मी में कन्टीजेन्सी प्लान की क्रियान्विति करते हुए पेयजल की आपूर्ति करें. जिला कलेक्टर ने मंडे मीटिंग में पेयजल प्रबन्धन की समीक्षा के दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजसिंह को यह निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हर घर जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाई जाए. साथ ही पेयजल संबंधी स्थानीय आवश्यकताओं के लिए हैण्डपम्प रिपेयरिंग के कार्य को निरन्तर जारी रखे.
कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल कनेक्शन प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने जिले के सभी विकास अधिकारियों को ग्राम विकास अधिकारियों से ग्राम पंचायत में चालू एवं खराब हैण्डपम्प की रिपोर्ट आगामी एक दिवस में देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ग्राम पंचायतों में पेयजल वितरण लाइनों में हो रहे अवैध कनेक्शनों को ग्राम जल स्वच्छता समिति के माध्यम से हटाने के निर्देश दिए. इसकी मॉनिटरिंग विकास अधिकारी प्राथमिकता से करें. जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभिंयता जेके मिश्रा को विद्युत दुर्घटना की दृष्टि से चिन्हित हाई रिस्क पॉइंट को दुरूस्त करने तथा ढीले विद्युत तारों को खिचवाने के निर्देश दिए. विद्युत रहित विद्यालयों में शीघ्र कनेक्शन करने पर जोर दिया.