राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक में कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए कलेक्टर एक्शन मोड में - tonk news

टोंक कलेक्टर चिन्मय गोपाल ने राजकीय चिकित्सालय देवली का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण किया और वहां भर्ती मरीजों से व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली. कलेक्टर ने अधिकारियों और डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

tonk collector chinmay gopal,  corona case in tonk
टोंक कलेक्टर चिन्मय गोपाल

By

Published : May 7, 2021, 10:41 PM IST

टोंक.कलेक्टर चिन्मय गोपाल ने राजकीय चिकित्सालय देवली का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण किया और वहां भर्ती मरीजों से व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली. कलेक्टर ने अधिकारियों और डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. मीडिया से बात करते हुए चिन्मय गोपाल ने कहा कि जिले में 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की तरफ से उपलब्ध करवाए गए हैं. वहीं 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर SDRF की तरफ से ऑर्डर किये गये हैं.

पढ़ें: सुकेत में नाबालिग से गैंगरेप: पुलिस ने 27 आरोपियों के खिलाफ 1750 पेज का चालान किया पेश, एसपी बोले- जल्द दिलाएंगे इंसाफ

कबाड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग

धन्नातलाई क्षेत्र में कबाडी के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. अग्निशमन की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग में टायर और दूसरा कबाड़ का सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही की हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. बताया जा रहा है कि करीब 1 लाख रुपये का सामान आग में जलकर राख हो गया. प्रथम दृष्ट्या शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है.

टोंक कलेक्टर चिन्मय गोपाल एक्शन में

जयपुर में लगी आग

जयपुर के आमेर थाना इलाके में एक लकड़ी की फैक्ट्री (fire in wooden factory) में आग लग गई. आग की लपटों को देखकर आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस और दमकल को सूचना दी गई. काफी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया. शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details