टोंक. जिले में तबलीगी जमात से लौटे 4 लोगों के परिवार के कुल 18 लोग कोरोना पॉजिटीव पाए गए है. ऐसे में टोंक शहर में कर्फ्यू के बीच कलेक्टर और एसपी बाइक पर बैठकर जनता के बीच पहुंचे और लोगों से लॉकडाउन की पालना करने की अपील की. वहीं जिला कलेक्टर का कहना है कि बाइक से जनता के बीच जाकर संवाद करना एक सार्थक पहल है.
बाइक पर सवार होकर पहुंच जनता के बीच ऐसा बहुत मुश्किल से होता है जब किसी जिले के कलेक्टर और एसपी एक ही बाइक पर बैठकर शहर के हालात देखने को निकले. वहीं टोंक शहर में ऐसा ही हो रहा है. कोरोना के 18 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद टोंक कलेक्टर और एसपी शहर के गली-मोहल्लों तक पंहुचकर आम आदमी की पीड़ा को समझने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही वे खाद्य सामग्री और सब्जियों की सप्लाई भी नियमित कर रहे हैं. वहीं पुलिस जनता से कर्फ्यू में सहयोग मांग रही है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि आप घर में सुरक्षित रहें, प्रशासन आपकी सेवा में तैयार है.
लॉकडाउन का जायजा लेते कलेक्टर और SP यह भी पढ़ें.Special: परिवार बार-बार फोन कर कहता है, 'सावधान रहो'....कोरोना से सीधी जंग में शामिल ये रियल हीरो
जिला कलेक्टर के.के. शर्मा और पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू टोंक में कर्फ्यू के पांचवे दिन एक साथ एक ही बाइक पर बैठकर बाजार में निकलें. दोनों तालकटोरा, गाड़ियों का अड्डा, मछली मार्केट, पांच बत्ती, कालिपल्टन और धन्ना तलाई, स्टेडियम, गांधी पार्क क्षेत्र में पंहुचे. इस दौरान उनके साथ मोटर साइकिलों और गाड़ियों में पुलिस के जवान भी मौजूद रहे. इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने लोगों से उनकी समस्याएं भी सुनी. साथ ही एसपी और जिला कलेक्टर ने कर्फ्यू की पालना करने की भी अपील की.
वहीं मोटर साईकिल से शहर घूमने के सवाल पर जिला कलेक्टर के.के. शर्मा ने कहा कि यह कर्फ्यू कानून व्यवस्था की जगह कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए लगाया गया है. जिसमें जनता सहयोग कर रही है और हम भी जनता को विश्वास में लेकर खाद्यान्न सामग्री और सब्जियों के साथ आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई घरों और मोहल्लों में करवा रहे हैं. ऐसे में जनता से सीधा संवाद उनके बीच जाकर करने के लिए बाइक से सफर एक सार्थक पहल है.
यह भी पढ़ें.लॉकडाउन: गांव में परोपकार की अनूठी पहल, 300 परिवारों को बांटा जा रहा नि:शुल्क दूध
हालांकि, कोरोना संक्रमण को देखते हुए यूपी और महाराष्ट्र जैसे अन्य राज्यों ने बाइक पर 1 और कार में दो लोगों के ही सवार होने की गाइडलाइन जारी की है. जिससे लोगों में संक्रमण न फैले. वहीं पंजाब में एक पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान पुलिस फील्ड में कार्य कर रही है. वहीं पुलिस द्वारा बाइक पर सवार होकर सोशल डिस्टेंस नहीं मैंटेन करना एक बड़ी चूक साबित हो सकती है.