टोंक.जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा शहरों से लेकर कस्बों और गांवों तक बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही मरीजो के इलाज के दौरान ऑक्सीजन की कमी भी अस्पताल में होने लगी है. वहीं, ऑक्सीजन की कमी से बिगड़ते हालातों को टोंक जिला प्रसाशन व विधायक सचिन पायलट ने संभाल लिया है.
इसी कड़ी में सोमवार को टोंक जिला प्रसाशन को नगर परिषद सभापति अली अहमद ने 23 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए हैं और जनता से कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील की है. बता दें कि जिले में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण को देखते जिला प्रशासन अस्पतालों में संसाधनों की कमी नहीं हो इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा है.