राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक नगर परिषद ने सौंपा 23 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला प्रशासन को.. - ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

टोंक जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा शहरों से लेकर कस्बों और गांवों तक बढ़ता जा रहा है. इस दौरान पॉजिटिव मरीजों को इलाज के दौरान ऑक्सीजन कमी भी हो रही है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन को नगर परिषद सभापति अली अहमद ने 23 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए हैं.

tonk latest news  rajasthan latest news
टोंक नगर परिषद ने सौंपा 23 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला प्रशासन को

By

Published : May 17, 2021, 9:24 PM IST

टोंक.जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा शहरों से लेकर कस्बों और गांवों तक बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही मरीजो के इलाज के दौरान ऑक्सीजन की कमी भी अस्पताल में होने लगी है. वहीं, ऑक्सीजन की कमी से बिगड़ते हालातों को टोंक जिला प्रसाशन व विधायक सचिन पायलट ने संभाल लिया है.

इसी कड़ी में सोमवार को टोंक जिला प्रसाशन को नगर परिषद सभापति अली अहमद ने 23 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए हैं और जनता से कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील की है. बता दें कि जिले में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण को देखते जिला प्रशासन अस्पतालों में संसाधनों की कमी नहीं हो इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा है.

पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 11597 नए मामले, 157 मरीजों की मौत, 29459 हुए रिकवर

इसी कड़ी में नगर परिषद सभापति अली अहमद भी सचिन पायलट के दिशा निर्देश पर अपनी भूमिका निभाने में तत्पर रहे हैं और सआदत हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से लेकर नगर परिषद फंड से मंगाए गए 23 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आज टोंक एडीएम को सुपुर्द किए हैं.

सभापति अली अहमद ने बताया कि नगर परिषद कर्मचारी और अधिकारी टीम वर्क की भावना से कार्य कर रहे हैं. कोरोना मरीजो को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए हर संभव प्रयास चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details