टोंक. जिला मुख्यालय पर मंगलवार को जयपुर ग्रेटर नगर निगम मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर सहित भाजपा के तीन पार्षदों के निलंबन के विरोध में भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में धरना-प्रदर्शन किया गया. जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराना के नेतृत्व में भाजपा के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने घण्टाघर सर्किल के पास निर्वाचन विभाग कार्यालय के बाहर एक घण्टा धरना देकर मेयर और भाजपा पार्षदो के निलंबन का विरोध किया.
ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर के निलंबन के विरोध में टोंक भाजपा का प्रदर्शन
जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर और तीन भाजपा पार्षदों के निलंबन के विरोध में भाजपा ने जगह-जगह प्रदर्शन किए. टोंक में भाजपा जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने घण्टाघर सर्किल के पास निर्वाचन विभाग कार्यालय के बाहर एक घण्टा धरना देकर मेयर और भाजपा पार्षदो के निलंबन का विरोध किया.
टोंक जिला मुख्यालय पर काला मास्क और काली पट्टी बांधकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष पराणा ने कहा कि गहलोत सरकार द्वारा ग्रेटर नगर निगम महापौर और पार्षदों को बिना कारण निलंबित किया जाना पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या के समान है. सत्ता के नशे में कांग्रेस सरकार तानाशाही पर उतर आई है. यही कारण है कि वह भाजपा पर दमनात्मक कार्रवाई कर रही है. जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.
राजस्थान में जगह-जगह गहलोत सरकार की इस कार्रवाई के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. जयपुर की नायला चौपड़ पर दक्षिण मंडल के कार्यकर्ताओं ने भी धरना प्रदर्शन कर गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. अलवर के राजगढ़ भाजपा मंडल ने भी सरकार के विरोध में हाथों पर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताया. वहीं अलवर के भाजपा नेताओं ने पैदल मार्च करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया और महापौर के निलंबन को प्रजातंत्र की हत्या करार दिया.