टोंक. जिले में शुक्रवार को भी लगातार छठे दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 के पार रहा. वह पिछले 24 घंटों में 145 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 338 पहुंच गया है, जो चिंता का विषय है. ऐसे में आयुर्वेद विभाग ने भी मरीजों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास शुरू किए हैं.
टोंक जिले में बीते कई दिनों से लगातार कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है. पिछले 1 सप्ताह में ही 700 से भी ज्यादा कोराना संक्रमित मिल चुके हैं. ऐसे में प्रशासन ने जहां आमजन में संक्रमण फैलाव रोकने के लिए सख्ती बढ़ा रहे हैं. चिकित्सा विभाग भी अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने में लगा है. इसी दिशा में जिला आयुर्वेद विभाग भी संक्रमण रोकने और और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. इसी के तहत आयुर्वेदिक काढ़ा सहित अन्य जड़ी बूटियों युक्त आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया जा रहा है.