टोंक. जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. पिछले 5 दिनों से प्रतिदिन लगातार 100 से अधिक पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब जिला प्रशासन और पुलिस भी सख्ती के मूड में नजर आ रही है. जिला कलेक्टर ने जनता से अपील की है कि लोग आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले. वहीं टोंक पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोगों की भीड़ जुटेगी, तो पुलिस सख्ती से पेश आएगी.
टोंक का सआदत अस्पताल अब पूरी तरह से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए काम आएगा. वहीं जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कहा कि हम सबको अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, क्योंकि कोरोना गाइडलाइन की पालना हम सब के लिए जरूरी है. इसलिए मैं जनता से अपील करती हूं कि वह अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले. वहीं पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने कहा है कि पुलिस अब सख्ती से पेश आएगी, क्योंकि लोग भीड़ में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन की पालना हम सब की जिम्मेदारी है.