राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक एसीबी ने अदालत परिसर में कार्रवाई को दिया अंजाम, दो अधिवक्ता गिरफ्तार - tonk news

टोंक एसीबी ने दो अधिवक्ताओं को खातेदारी भूमि के नामांतकरण खुलाने और परिवादी के पक्ष में निर्णय कराने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी का वकीलों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन किया.

tonk acb,  acb arrest advocate in tonk
टोंक में अधिवक्ता रिश्वत लेते गिरफ्तार

By

Published : Apr 15, 2021, 7:30 PM IST

टोंक.टोंक एसीबी की टीम ने गुरुवार को दो अधिवक्ताओं को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अधिवक्ताओं में एक सरकारी अधिवक्ता है. एसीबी की कार्रवाई के बाद वकीलों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन किया और कार्रवाई का विरोध किया. एसीबी में एएसपी आहद खान ने राजकीय अधिवक्ता जुगनू शर्मा और निजी अधिवक्ता बसंत कुमार जैन को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

पढे़ं:गुलाबी नगरी में फायरिंग और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

आहद खान ने बताया कि एक राजकीय और एक निजी अधिवक्ता को खातेदारी भूमि के नामांतकरण खुलाने में परिवादी के पक्ष में निर्णय कराने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. परिवादी बसंत कुमार जो चोरू तहसील के उनियारा का रहने वाला है, उसने एसीबी में शिकायत दी थी कि उसकी खातेदारी भूमि का नामांतकरण सम्बन्ध में मामला जिला न्यायालय में दर्ज है. इसमें परिवादी के पक्ष में निर्णय कराने और सरकार की ओर से अपील नहीं कराने की एवज में राजकीय अधिवक्ता जुगनू शर्मा ने निजी अधिवक्ता बसंत कुमार जैन के मार्फत 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है.

टोंक में अधिवक्ता रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन करवाया और गुरुवार को जैसे ही परिवादी ने न्यायालय परिसर में सरकारी अधिवक्ता जुगनू शर्मा को 10 हजार रुपये दिये घात लगाये बैठे एसीबी के अधिकारियों ने जुगनू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी ने रिश्वत की राशि आरोपी की जेब से बरामद की और दूसरे अधिवक्ता को भी गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details