टोंक. जिले के लाम्बा हरिसिंह थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से ब्लास्टिग करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विस्फोटक सामग्री, 21 जिलेटिन छड़, 31 ईडी और एक कम्प्रेशर मशीन वाला ट्रैक्टर बिना नम्बरी को जब्त करते हुए अवैध खनन पर लगाम लगाने की दिशा कर्रवाई को अंजाम दिया गया है.
लाम्बा हरिसिंह थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने जब गुलगांव में अवैध रूप से संचालित पत्थरों की खान पर छापा मारा तो खान पर विस्फोट की तैयारी करते तीन व्यक्ति अवैध जिलेटिन की छड़ों और कम्प्रेशर मशीन के साथ ही विस्फोटक उपकरणों के साथ मिले और बरामद ट्रैक्टर पर नंबर भी मौजूद नहीं था. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालक बालूराम, ठेकेदार कैलाश नाथ और मोतीनाथ को विस्फोटक सामग्री जिलेटिन छड़े, ईटी और अन्य पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है.