टोंक.जिला मुख्यालय पर बढ़ती चोरी की वारदातें टोंक पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ी कर रही है. अब भी चोरी की वारदातों को अंजाम देकर चोर पुलिस की पकड़ से दूर है. नगरफोर्ट थाना क्षेत्र में बालापुरा के नागेश्वर महादेव प्राचीन मंदिर में सात दिन पूर्व चोरों ने धावा बोल मंदिर में रखी प्राचीन मूर्तियों को चुराकर ले गए. सात दिन बाद भी मंदिर से चोरी हुई प्रतिमाएं बरामद नहीं होने से नाराज सर्व समाज के लोग टोंक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जिस पर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने इस पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
बता दें कि नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के बालापुरा के नागेश्वर महादेव प्राचीन मंदिर में 3 फरवरी की रात्रि को अज्ञात चोरों ने धावा बोल मंदिर में रखी शिवलिंग, अष्टधातु की नंदी की प्राचीन मूर्तियां, तांबे का नाग और त्रिशुल सहित अन्य सामान चुराकर फरार हो गए. जिसके बाद मौके पर पहुंचे नगरफोर्ट थाना पुलिस व उनियारा पुलिस उपाधीक्षक दिनेश राजौरा ने घटनास्थल का जायजा लिया.